डीएम अमित कुमार ने बेनीपट्टी प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण शिकायत पेटिका के ताला में जंग लगा देख कर बिफरे डीएम

 

जेटी न्यूज मधुबनी

 

जिलाधिकारी अमित कुमार ने शनिवार को बेनीपट्टी पहुंचकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने अंचल कार्यालय, आरटीपीएस, आवास सहायक कार्यालय, अंचल भवन का निरीक्षण किया। बीडीओ एवं सीओ से अंचल व प्रखंड कार्यालय में कर्मियों के संबंध में पूछताछ की। बीडीओ के कार्यालय कक्ष के द्वार पर लगे शिकायत पेटिका के ताला को हाथ से छूकर कहा कि इसमें जंग लग गया है। यह कभी खुलता भी है या नहीं। एक घंटे की औचक निरीक्षण में डीएम ने विभिन्न बिदुओं पर जानकारी ली। प्रखंड व अंचल कार्यालय में पदस्थापित कर्मियों के टेबल पर उनका नाम व पदनाम को लिखाकर रखने सहित कई बिदुओं पर निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण के बाद बताया कि ब्लॉक की जानकारी, भोगौलिक स्थिति, योजनाओं की समीक्षा, सामाजिक सुरक्षा योजना के भुगतान, आरटीपीएस कांउटर पर बनाने वाले कागजात का निष्पादन उसी दिन करने का निर्देश दिया। बीडीओ मनोज कुमार व सीओ पल्लवी कुमारी गुप्ता डीएम के निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे। डीएम ने कहा कि कार्यों में कोताही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी। डीएम के अचानक पहुंचते ही कर्मियों में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी संजीव मिश्र सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button