सरकारी प्रतिबंध के बावजूद बाजार मे दुल्हन कि तरह सजी पटाखे की दूकान प्रसाशन को नहीं है भनक

सरकारी प्रतिबंध के बावजूद बाजार मे दुल्हन कि तरह सजी पटाखे की दूकान प्रसाशन को नहीं है भनक

जेटीन्यूज, केसरिया

पटाखा बेचने पर सरकारी प्रतिबंध है इसके बावजूद स्थानीय बाजारों में हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी सड़कों के किनारे पटाखों की दुकानें सज गई हैं और प्रशासन मुकदर्शक बनी हुई है। थाना चौक व आसपास के बाजार में एक भी दुकानदार को इस बार प्रशासन के द्वारा लाइसेंस नहीं दिया गया है। इसके बावजूद बाजार में लाखों के पटाखे धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं। प्रदूषण के मामले में पहले से ही ग्लोबल वार्मिंग की खतरा देश पर मंडरा रहा है और फिर से इस बार दीपावली व छठ पर्व मे उड़ाए जाने वाले पटाखों से वायुमंडल में प्रदूषण का खतरा मंडराता रहा है। दिवाली में पटाखे की बिक्री पर देश के सभी महानगरों में न्यायालय ने पटाखों कि बिक्री पर रोक लगा दी है। वहीं केसरिया के बजार में पटाखे को लेकर प्रशासन ने खुली छूट दे रखी है। यहां के बाजारों में करीब दो दर्जन से ज्यादा खुदरा और थोक व्यापारियों ने दुकानें सजा रखी है। जबकि पटाखा बेचने के लिए एक भी दुकानदार को लाइसेंस नहीं मिला है। बावजूद निर्भीक दुकान दार दूकान सड़कों पर सजाकर बेच रहे हैं पुछे जाने पर सी ओ प्रवीण कुमार सिन्हा ने दुरभाष पर बताए कि लाईसेंस देना हमारा काम नहीं है।

Related Articles

Back to top button