अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन रक्सौल ने जरूरतमंदों के बीच बाँटें कपड़ें, मिल रही है दुआएं

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन रक्सौल ने जरूरतमंदों के बीच बाँटें कपड़ें, मिल रही है दुआएं
जेटी न्यूज

 

रक्सौल पूर्वी चंपारण – दीन दुखियों की सेवा करना है सच्चा धर्म है। इस उक्ति को चरितार्थ करते हुए बुधवार को शहर के बैंक रोड स्थित श्रीसत्यनारायण मारवाड़ी पंचायती मंदिर परिसर में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शाखा रक्सौल के तत्वावधान में जरूरतमंदों , गरीब एवं असहाय लोगों के बीच कपड़ा वितरित किया गया ! महिला शाखा की अध्यक्षा श्रीमती वीणा गोयल ने इस बात को रेखांकित किया कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण देश में सरकार के द्वारा लिए गये लॉकडाउन के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित गरीब एवं मजदूर तबके के लोग हुए ! रोजी-रोजगार प्रभावित होने से भोजन एवं वस्त्र पर भी संकट उठ खड़ा हुआ ! ये लोग दो वक्त की रोटी बमुश्किल जुटाते हैं लेकिन तन ढ़कने के लिए समुचित वस्त्र का इंतजामात नहीं कर पाते हैं !

वैसे में महिला सम्मेलन जिसका मूलमंत्र मानव सेवा ही माधव सेवा को आत्मसात कर आज जरूरतमंदों , गरीब एवं असहाय लोगों के बीच में साड़ी , कमीज, जीन्स पैंट , टी शर्ट एवं बच्चों के बीच कपड़ा वितरित किया गया ! श्रीमती गोयल ने यह भी कहा कि सेवा का यह कार्य महिला सम्मेलन द्वारा निरंतर जारी रहेगा ! वही इस नेक कार्य के लिए दीन दुखियों के द्वारा अखिल भारतीय मारवाड़ी परिवार के सदस्यों को दुआएं दी गईं। इस नेक कार्य में महिला सम्मेलन की सचिव सोनू काबरा, सुशीला धनोठिया, संगीता धनोठिया एवं शारदा कला केन्द्र की शिखा रंजन ने अपना उल्लेखनीय योगदान दिया !

Related Articles

Back to top button