प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जिले तक भेजा गया कार्यालय,

जेटी न्यूज़
समस्तीपुर। बीती देर शाम से सोमवार पूर्वाह्न तक 791 प्रवासी मजदूरों, छात्रों व अन्य लोगों को उनके गृह जिलों तक पहुंचाया गया है। उक्त आशय की जानकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ऋषभ राज ने दी है।

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के कारण जारी लॉक डाउन के दौरान समस्तीपुर वाहन कोषांग के अंतर्गत कैमूर गोपालगंज एवं अन्य जिला से प्राप्त प्रवासी मजदूर एवं अन्य लोगों को भेजने हेतु कृष्णा उच्च विद्यालय समस्तीपुर को ट्रांजिट केंद्र बनाया गया है।

उक्त ट्रांजिट केंद्र में दरभंगा मधुबनी सुपौल मधेपुरा सहरसा भी सम्बद्ध है। वर्तमान में ट्रांजिट केंद्र पर प्राप्त व्यक्तियों की सूची तैयार कर ली गई है। श्री राज ने बताया कि रविवार देर रात्रि तक दरभंगा 123, मधुबनी 70, सुपौल 125, मधेपुरा 63, एवं सहरसा 24, कुल 405 लोगो को भेजा गया जबकि सोमवार को 10.30 बजे पूर्वाह्न तक दरभंगा 80, मधुबनी 50, सुपौल 50, मधेपुरा 160, एवं सहरसा 46 कुल 386 लोगों को अपने गंतव्य जिला तक बसों के माध्यम से दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी और पुलिस बल के साथ भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button