अयाची नगर युवा संगठन के तत्वावधान में 24वां भव्य रक्तदान शिविर सह रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन

अयाची नगर युवा संगठन के तत्वावधान में 24वां भव्य रक्तदान शिविर सह रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन

जे टी न्यूज, मधुबनी(विष्णुदेव सिंह यादव ):
डॉ गंगानाथ झा वाचनालय प्राँगण, सरिसब-पाही में किया गया। शिविर का शुभारंभ एलएनएमयू दरभंगा के समाजशास्त्र के पूर्व विभागध्यक्ष डॉ विद्यानन्द झा, सूबेदार मुकेश सिंह, विकाश साहु,प्रवीण कुमार झा, अंकित सिंह ठाकुर दीपक कुमार, धीरज लाभ संस्था के संस्थापक विक्की मण्डल द्वारा सामुहिक रूप से फीता काटकर किया गया। शिविर में कुल 24 रक्तवीरों ने अपना कीमती रक्तदान किया। सभी रक्तवीरों को सम्मान स्वरूप मोमेंटो, घड़ी , प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान क़र सम्मानित किया गया। मौके पर डॉ विद्यानन्द झा ने कहा युवाओं को नियमित रक्तदान करना चाहिए। इससे किसी तरह का कोई नुकसान नही होता है।संस्था के संस्थापक विक्की मंडल ने कहा सबसे बड़ा हम रिश्ता खून का होता है। यह बात परिवार को लेकर कही गई है लेकिन अयाची नगर युवा संगठन के सदस्य अपना खून देकर ना जाने कितनों से अपने जैसा रिश्ता बना बना लिया है। इस संस्था के सदस्यों द्वारा किये रक्तदान से अभी तक 500 से अधिक मरीजों को रक्त उपलब्ध कराकर जान बचाने का काम किया गया है।

शिविर में रंजन कुमार राय, बलराम पासवान,राजा हरिश्चंद्र, हिमांशु सिंह, नितेश कुमार, अशोक कुमार साह, मुकेश कुमार, सोनू कुमार चौधरी,संजय कुमार मंडल, प्रवीण राज,शशि भूषण कुमार, सुमित कुमार, आलोक नाथ मिश्रा, रोहित कुमार,भुवन कुमार झा,शरद नाथ झा, नंदन कुमार झा, नितीन नैनी, शंकर कुमार चौधरी, विकास चौधरी,सोनू कुमार,चंदन मंडल, दिनेश राय, आलोक कुमार झा ने अपना कीमती रक्तदान किये। मौके पर अनुज झा, चिरंजीव कुमार, ठाकुर जी समेत कई लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button