वैध सामान लदे पीकअप भान को बिना कारण बताए जब्त करना अनुचित -पीकअप संघ

वैध सामान लदे पीकअप भान को बिना कारण बताए जब्त करना अनुचित -पीकअप संघ

प्रो अरुण कुमार/जेटी न्यूज

मधुबनी।जयनगर के बेला गांव स्थित आईटीआई परिसर में पिकप वाहन संघ की एक बैठक
पूर्व मुखिया उमेश यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
संघ के सचिव धनेश्वर यादव ने कहा कि वैध तरीके से माल लदी पिकअप वाहन को बगैर चालक एवं मालिक के सूचना के ही कस्टम विभाग के द्वारा मुजफ्फरपुर ले जाना न्याय उचित नहीं है। कस्टम विभाग के द्वारा जयनगर से रात्री में बल पूर्वक चालक और माल लदी वाहन को जप्त कर मुजफ्फरपुर ले जाया गया। जबकि उक्त वाहन में वैध समान लदा है। संघ के द्वारा घटना की शिकायत एसडीओ एवं एसडीपीओ को लिखित शिकायत में दी गई है। वाहन संघ की न्याय नहीं मिलता है तो संघ के द्वारा कस्टम विभाग के खिलाफ जुलूस निकाल कर एनएच को जाम किया जाएगा।राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश यादव ने कहा कि वैध समान लदा पिकप वाहन को सड़क पर खङी गाड़ी को बगैर जानकारी दिए ही मुजफ्फरपुर ले जाकर पिकअप चालक और मालिक को परेशान किया गया है। मौके पर बेल्ही पश्चिमी पंचायत के पूर्व मुखिया मदन यादव,मनोज चौधरी,अजय सिंह,अशोक सिंह,राम नारायण सिंह,गंगा राम चौधरी,कैलाश चौधरी,घुरण चौधरी,लालू प्रसाद यादव सहित अन्य लोग मौजूद थें ।

Related Articles

Back to top button