क्षेत्र की चरमराई चिकित्सा व्यवस्था मे जान फूंकने के लिए विधायक ने कसी कमर

चेरियाबरियारपुर/ बेगूसराय :― वैश्विक महामारी कोरोना ने जहां ध्वस्त सरकारी सिस्टम की पोल खोलकर रख दी है. वहीं चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजवंशी महतो ने आम लोगों के हीत मे चरमराई चिकित्सा व्यवस्था मे जान फूंकने के लिए कमर कसकर मैदान में उतर गए हैं. जिससे उक्त महामारी को लेकर मायूस लोगों मे आशा की किरणें जगमगा उठी है. जानकारी अनुसार विधायक श्री महतो ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से आवंटित राशि एक करोड़ रुपए विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अस्पतालों मे आवश्यक जीवनरक्षक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए जिला अधिकारी को पत्र के साथ स्टीमेट उपलब्ध कराया है. साथ ही अविलंब अग्रेतर कार्रवाई की बात कही है. उक्त जीवन रक्षक उपकरण विधायक ने सीएचसी चेरिया बरियारपुर, सीएचसी खोदावंदपुर एवं पीएचसी छौड़ाही मे उपलब्ध कराकर चरमराई चिकित्सा व्यवस्था को बहाल करने का निर्देश दिया है. बताया जाता है जिला अधिकारी को लिखे पत्र में विधायक ने चेरिया बरियारपुर पीएचसी के लिए मरीज बेड गद्दा सहित 20 पीस, बेडशीट 40 पीस, ऑक्सीजन सिलिंडर 45 लीटर का 15 पीस, 10 लीटर का 10 पीस, ऑक्सीजन फ्लो मीटर 10 पीस, ऑक्सीजन सिलिंडर ट्रॉली 5 पीस, ऑक्सीजन कॉन्सेट्रेटर मशीन 1 पीस, बिपोप मशीन 1 पीस, प्लस ऑक्सिमीटर 20 पीस, नेबुलाइजर 1 पीस एवं एक एम्बुलेंस ऑक्सीजन सिलिंडर सहित अन्य आवश्यक उपकरण खरीदने के लिए राशि आवंटित किया है. बताते चलें कि विगत दिनों विधायक ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान चेरिया बरियारपुर, खोदावंदपुर एवं छौड़ाही के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया था. इस दौरान चिकित्सा पदाधिकारी से आवश्यक चिकित्सा उपकरण की अनुपलब्धता की जानकारी ली थी. साथ ही बातचीत के दौरान इन सभी चीजों को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था. इस दौरान विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करते हुए कहा कि विधायकों से जो दो करोड़ रूपए की राशि काटी गई है. वह सभी संबंधित विधायक के विधानसभा क्षेत्र में ही खर्च किए जाएं. ताकि हरेक विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था मे सुधार हो. तथा आम लोगों को इसका समुचित लाभ मिल सके.

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button