मायूस मतदाताओं ने कहा रोड नहीं तो वोट नहीं

मायूस मतदाताओं ने कहा रोड नहीं तो वोट नहीं

जे टी न्यूज, ताजपुर / समस्तीपुर : ताजपुर अब नगर परिषद बनाने के बाद कुछ सड़कों का हाल पहले से सुधार तो हुआ । लेकिन ऐसा भी एक सड़क जो आज तक नहीं सुधर सका है । ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र का एक सड़क का बहेलिया टोला मस्जिद से भेरोखडा , कोआरी , शाहपुर बधौनी , जाने वाली सड़क बनना तो दूर मरम्मत करवाना भी मुनासिब किसी भी जनप्रतिनिधि से लेकर नगर परिषद पदाधिकारी या जिला पदाधिकारी ने इस सड़कों पर अपना ध्यान आकृष्ट करना मुनासिब नहीं समझा । जबकि नगर परिषद बनने के बाद वार्ड संख्या 07 पड़ता है । बताते चलें कि यह सड़क रहिमाबाद बहेलिया टोला मस्जिद से भेरोखड़ा , शाहपुर बधौनी , कोआरी , निरपुर के अलावा कई पंचायत को जोड़ने वाली सड़क ताजपुर बाजार को भी जोड़ती है । कई वर्षों से ध्वस्त हो जाने के कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । वर्ष 2005-06 में सड़क का मिट्टी करण के साथ साथ ईटकरण हुआ था । उसके बाद आज तक किसी जनप्रतिनिधि ने सड़क पर ध्यान नहीं दिया । मुहल्ले के लोगों ने बताया कि उक्त सड़क पर वर्षों पहले खरंजा बना हुआ था जो काफी दिनों पहले मनरेगा की भेंट चढ़ गया । मनरेगा के द्वारा मिट्टी कटाई के कारण पानी के तेज बहाव से सड़क ध्वस्त हो जाने के कारण सड़क गढ्ढे में तब्दील हो गई थी जो अब कचड़ा डालते डालते सड़क भर दिया है ।

lo

बहेलिया टोला मस्जिद से भेरोखरा कोआरी जाने वाली सड़क बनना दूर सड़क पर झारू भी नहीं पर रहा है । राहगीर पैदल इसी सड़क से भेरोखड़ा कोआरी आते जाते रहते है । बहेलिया टोला मस्जिद एवं भेरोखडा महुआ चौक के बीच समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अपने फंड से सड़क बनवा दिया जबकि बाकी अधुरे अब तक नहीं बनी है । गौरतलब है कि दो विधानसभा दो लोकसभा एवं एक एमएलसी क्षेत्र एवं नगर परिषद होने के बावजूद सड़कों की हालत बद से बदतर बना हुआ है । नगर परिषद क्षेत्र होने के बाद भी बहेलिया टोला मस्जिद के न । स्थानीय लोगों ने अखबारों के माध्यम से बार बार प्रशासन को इस सड़कों पर ध्यान कराया मगर फायदा नहीं । स्थानिय कई लोगों ने बताया इस बार 2024 में लोकसभा और 2025 के होने वाला विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला लिया गया है ।

Related Articles

Back to top button