गणतंत्र दिवस के मुख़्य समारोह मे प्रभारी मंत्री लेसी सिंह ने किया झंडोत्तोलन

गणतंत्र दिवस के मुख़्य समारोह मे प्रभारी मंत्री लेसी सिंह ने किया झंडोत्तोलन

 

जे टी न्यूज़, मधुबनी(राजू प्रसाद) : समाहरणालय मे डीएम व अनुमंडल में अनमंडल पदाधिकारी अश्वनी कुमार और पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक ने फहराया तिरंगा। मधुबनी मे 75वां गणतंत्र दिवस की धुम रहीं!देशभक्ति गीतो से जिला गुंजायमान रहा!इस मौके पर वाटसन स्कूल के परिसर मे आयोजित मुख़्य समारोह मे जहाँ प्रभारी मंत्री लेशी ने झंडोत्तोलन किया वहीं समाहरणालय परिसर मे डीएम अरविन्द क़ुमार वर्मा ने तिरंगा फहराया एवं पुलिस लाइन मे एसपी सुशील क़ुमार तो वही सदर अनुमंडल में अनुमंडल पदाधिकारी अश्वनी कुमार ने झंडोत्तोलन किया!आपको बता दे की मुख़्य समारोह मे प्रभारी मंत्री लेशी सिंह,डीएम अरविन्द क़ुमार वर्मा एवं एसपी सुशील क़ुमार द्बारा परेड की सलामी ली गई!

 

इस अवसर पर कई विभागो के द्बारा आकर्षक झांकी निकाली गई! मनोरम झांकी की सजीवता ने सभी को मंत्रमुग्ध किया!इस दौरान लोगो मे जागरूकता के लिए बिहार सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के स्लोगन का विभाग के कर्मियों द्बारा नारा लगाया गया!कार्यक्रम मे कई क्षेत्रो मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले लोगो को प्रभारी मंत्री,

 

डीएम एवं एसपी ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया! इस मौके पर प्रभारी मंत्री लेशी सिंह ने अपने संबोधन मे कहा की मिथिला की हृदयस्थली मधुबनी की पवित्र भूमि पर झन्दोतोल्न कर अपार हर्ष हो रहा हैं!

उन्होंने देश के वीर सपूतों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हूए जिलेनसियो को 75वे गणतंत्र दिवस की शुभकामना दिया एवं जिला प्रशासन द्बारा जिले मे की गई उपलब्धियाँ पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला एवं बिहार सरकार द्बारा दी जा रहीं कई लाभकारी योजनाओं के बारे मे लोगो को अवगत कराया!बताते चले की इसके अलावा अनुमंडल कार्यालय,जिला परिषद,नगर निगम,कॉपरेटिव बैंक,नगर थाना समेत स्कूलों,प्रतिष्ठानों एवं पार्टी कार्यालयों मे शान से तिरंगा फहराया गया!

Related Articles

Back to top button