विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम की समीक्षा

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम की समीक्षा

जे टी न्यूज़, गया : गया अतिथि गृह में पूर्व कृषि मंत्री सह नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों द्वारा लगाई जा रहे कैंप की समीक्षा बैठक की है।इस बैठक की शुरुआत डाक विभागनके वरीय डाक अधीक्षक रासबिहारी राम द्वारा डॉक्टर कुमार को पुष्पगुच्छ से सम्मानित कर किया गया है।

ज्ञात हो की केंद्र की मोदी सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा शहर के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में कैंप लगाकर केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दे रही है। साथ ही विभिन्न योजनाएं जैसे उज्ज्वला योजना, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, मुद्रा योजना, वृद्धा पेंशन योजना इत्यादि में स्थल पर ही निबंध भी किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य सहयोगी नगर निगम, पोस्ट ऑफिस, नाबार्ड, बैंक, स्वास्थ्य विभाग, उज्ज्वला योजना विभाग, एफसीआई, एनएफएल, कृषि विभाग, खाद्यान्न आपूर्ति विभाग है। आज की बैठक में सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित होकर अब तक के हुए कार्यक्रम की उपलब्धि एवं समस्याओं से नगर विधायक को अवगत कराए।

अधिकारियों ने बताया कि अब तक कुल 168 पंचायत में कैंप लगाए जा चुके हैं जिनमें 1459 सुरक्षा बीमा 1418 जीवन ज्योति बीमा गरीब 6422 हेल्थ चेकअप 1719 उज्जवला योजना 357 किसान क्रेडिट कार्ड एवं 76 ड्रोन डेमोंसट्रेशन किया जा चुका है। इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, बैंकों के विभिन्न वित्त योजनाओं में भी काफी अच्छी प्रगति रही है। जिसकी समुचित आंकड़े भी जल्द उपलब्ध कराए जाएंगे। डॉक्टर कुमार ने समीक्षा के दौरान कुछ जगह पर बरती गई लापरवाही को भी चिन्हित करते हुए कमियों को सुधारने के लिए विभागों को निर्देश दिए। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभाग की सराहना करते हुए डॉक्टर कुमार ने समस्त अधिकारियों को प्रोत्साहित भी किया। शहर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 29 में ए टी गेट के निकट विकसित भारत संकल्प यात्रा कैंप में डाक विभाग के द्वारा महिला सम्मान बचत खाता मैं ₹200000 की राशि जमा की गई उसमें 7.5 फीसदी का ब्याज है उनके पासबुक को पूर्व कृषि मंत्री विधायक डॉ प्रेम कुमार के द्वारा पासबुक प्रदान किया गया है।आज की बैठक में प्रतिनिधित्व करने के लिए पोस्ट ऑफिस से वरीय डाक अधीक्षक रस बिहारी राम, नीरज कुमार चौधरी, विकास कुमार, सुमित कुमार और रवि प्रकाश, सूचना प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रभारी पदाधिकारी इकबाल बलन नोडल अधिकारी कार्तिक राज राहुल कुमार एवं एस पांडे एलडीएम यशवंत शंकर नाबार्ड के डीडीएम उदय कुमार उपस्थित रहे साथ ही नगर विधायक डॉ कुमार के सहयोगी दल में, अनुज शर्मा, योगेश कुमार, सुरेंद्र यादव, , धनंजय धीरू देवानंद पासवान दीनानाथ रंजीत कुमार सिंह गौरव सिंहा, संजय रविदास, विनय सिंह, अरुण यादव, प्रदीप कुमार, विमला देवी, ममता देवी मुकेश चंद्रवंशी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button