नलजल योजना में भारी गड़बड़ी, बीडीओ की जांच में,हुआ खुलासा
जेटी न्यूज़
कोटवा,(पूर्वी चंपारण) जिलाधिकारी के निर्देश पर बीडीओ सीमा कुमारी ने मंगलवार को बड़हरवा पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या 2 में लगे नलजल योजना की जांच की। जब बीडीओ जांच में पंहुची तो हैरान रह गई। पाया कि नल के पोस्ट को ढालने के बजाय बांस से बांधा गया है। साथ ही पाइप,टंकी एवं स्ट्रक्चर निर्माण में प्रथम दृष्टया गड़बड़ी दिखी।हैरानी की बात तो और बढ़ गई जब पता चला कि यह योजना कागज में पुरी हो चुकी है साथ ही एमबी भी बुक हो चुकी है।मामले को गभीर मानते हुए बड़हरवा पूर्वी पंचायत के तकनीकी सहायक रीना कुमारी को जमकर फटकार लगाई। बाद में लिखित स्पष्टीकरण मांगते दो दिनों के अंदर जवाब देने को कहा है।मौके पर बीडीओ सीमा कुमारी के अलावें बीसीओ सह बीपीआरओ राजीव कुमार उपस्थित थे।
हालांकि बीडीओ को वार्ड 11 का भी जांच करना था लेकिन संबंधित वार्ड सदस्य के नहीं रहने के कारण जांच नहीं हो सका। वहीं रामजी टोला विद्यालय में बने नल जल टंकी पर भी स्पष्टीकरण मांगा है।बीडीओ सीमा कुमारी ने बताया कि जवाब मिलने के बाद न्याय संगत कार्रवाई की जाएगी।