नल से जल टपका वार्ड सदस्य का काम खत्म वीडियो ने जांच करने का दिया आश्वासन

जेटी न्यूज

बैरिया प्रखंड क्षेत्र के सिसवा सरैया पंचायत के वार्ड नंबर 3 के मझरिया गांव में आधा दर्जनों की संख्या नल से जल नहीं टपक रहा है ग्रामीणों का कहना है कि समय पर पानी नहीं दी जाती है कयी जगह टुटी भी नहीं लगाई गई है । कई जगह पर बीच द्वार पर ही नल लगाए गया है । बाबुल चंद्र दास ने बताएं कि वार्ड सदस्य समय पर पानी नहीं देते हैं और बोलने पर बोलते हैं कि जाहा जाना है । वाहा जाये मेरा कुछ नही होगा वही शारदा देवी ने बताया कि सड़क के बगल में पाइप काटा है।

3 माह से पानी नहीं मिल रहा है दूषित पानी पीने को मजबूर है वही मुन्नी देवी ने बतायी की वार्ड सदस्य से बोलने पर बोलते हैं कि आप लोग जाइए जहां कंप्लेन की जी हमारा कुछ नहीं होगा। वही इस संबंध में जब वार्ड सदस्य बबलू दास से इस संबंध में बातचीत किया गया तो उन्होंने बताया कि नल से जल टपका हमारा काम खत्म एमबी हुआ इसके बाद हमारा जिम्मेवारी खत्म वार्ड के द्वारा बताया गया कि इसका स्थलीय जांच जिला के टीम भी कर चुकी है और इसी वार्ड के जांच के आधार पर पूरे पंचायत के एमबी बुक किया गया है यह सरासर भ्रष्टाचार के मामले को उजागर करता है वार्ड सदस्य ने हमारे जायजा लेने गये संवाददाता को बताएं की आप लोगों के जैसे पत्रकारों को हम अपने साथ में घूमाते हैं । और हमारा उन लोगों से आना जाना रहता है l

इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्णा राम ने बताया कि स्थल पर अभियंताओं को भेजकर स्थलीय जांच कराई जाएगी

Related Articles

Back to top button