सरस्वती पूजा के दौरान उतेजक व भड़काऊ गाना बजाने वालो पर होगी कार्रवाई

सरस्वती पूजा के दौरान उतेजक व भड़काऊ गाना बजाने वालो पर होगी कार्रवाई

जे टी न्यूज़

पटोरी, समस्तीपुर: थाना क्षेत्र मे सरस्वती पूजा के दौरान देर रात तक लाउडस्पीकर बजाने एवं उतेजक व अश्लील गाने बजाने वालो पर सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। उक्त निर्णय जिलाधिकारी से प्राप्त आवेदन के आलोक मे गुरुवार को स्थानीय थाना परिसर मे सरस्वती पूजा के मद्देनजर आयोजित शांति समिति की बैठक मे लिया गया। एसडीओ मो. जफर आलम की अध्यक्षता एवं डीएसपी ओमप्रकाश अरुण के संचालन मे आयोजित उक्त बैठक मे यह भी निर्णय लिया गया की सभी पूजा समिति के अध्यक्ष या प्रमुख को थाने के माध्यम अथवा किसी भी माध्यम से विहित प्रपत्र प्राप्त कर तथा उसे भरकर थाने मे कराये जाने की बात कही गई। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि सभी पूजा समितियों द्वारा आगामी रविवार को मूर्ति विसर्जन कर दे। तथा पूजा के दौरान की जाने वाली गतिविधियों मे कोविड-19 गाइडलाइन का पालन किया जाये एवं विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार के जुलूस का आयोजन संबंधित पूजा समिति का द्वारा नही किया जाये।

विसर्जन मे केवल 10 लोगो ही मान्य होगा। मौके पर अनुमंडल निरीक्षक विजयकांत साह, एएसआई राम अवधेश सिंह, मुखिया नविता कुमारी, अरविंद कुमार राय, मो. कमरूल अंसारी, पूर्व जिला पार्षद संजय राम, पूर्व मुखिया विजयकांत राय, मोहन ठाकुर, पूर्व सरपंच रंजीत कुमार राय, पूर्व पंसस वीरेंद्र पासवान, पूर्व मुखिया विजयकांत राय, राम भवन चौधरी, अधिवक्ता सदानंद राय, कौशल किशोर मिश्रा, मनोहर प्रसाद सिंह, लालबाबू राय, राजेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button