*मुहर्रम पर्व को लेकर अंचलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई शांति समिती की बैठक। रमेश शंकर झा/राजेश कुमार रौशन की रिपोर्ट, समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर, सबकी खबर।*

🔊 Listen This News   रमेश शंकर झा/राजेश कुमार रौशन की रिपोर्ट, समस्तीपुर बिहार। समस्तीपुर:- जिले के बिथान थाना क्षेत्र के जगमोहरा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय ठठेरवा के प्रांगण में मुहर्रम पर्व को लेकर दंडाधिकारी राजीव कुमार रंजन की अध्यक्षता में हुई शांति समिति की बैठक। बैठक में पर्व को लेकर सभी धर्मों के लोग […]

Loading

 

रमेश शंकर झा/राजेश कुमार रौशन की रिपोर्ट,
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के बिथान थाना क्षेत्र के जगमोहरा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय ठठेरवा के प्रांगण में मुहर्रम पर्व को लेकर दंडाधिकारी राजीव कुमार रंजन की अध्यक्षता में हुई शांति समिति की बैठक। बैठक में पर्व को लेकर सभी धर्मों के लोग उपस्थित हुए थे।

सभी धर्म के लोगों से अपील की गई कि मोहर्रम में सभी धर्म के लोगों को आपसी सहमति एवं सोहर्द बनाये रखेंगे। पर्व में असमाजिक तत्वों के लोगों पर प्रसाशन से लेकर पब्लिक तक पैनी नजर रखेंगे। ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न घट सके। वहीँ डीजे मालिक को सख्त निर्देश दिया गया है कि किसी भी परिस्थिति में डीजे भरा में नहीं ले जाये, अन्यथा आप पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

वहीँ तजिया लाइसेसन्स मालिक को भी कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है कि आप अपने भोलेंटियर को जगह जगह खरा रखे एवं असामाजिक तत्वों के लोगों पर नजर रखेंगे। इस मौके पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार, दरोगा अवधेश कुमार सिंह, समाज सेवी सुनील कुमार, पूर्व मुखिया मो० नईम, हाजी एकलाख अहमद, मो० शकील अहमद, मो० आलम गिर, मो० फूलहसन, मो० अरसद अहमद, राधे कुमार, गौतम कुमार, मगनू यादव, सुधांश शेखर, मो० इरफान, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Loading