पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार अररिया में 230154 अधिक मतदाता करेंगे वोट

2018474 पहुंची मतदाताओं की संख्या, सर्विस वोटरों की संख्या है 990 तो थर्ड जेंडर मतदाता हैं 94

पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार अररिया में 230154 अधिक मतदाता करेंगे वोट

2018474 पहुंची मतदाताओं की संख्या, सर्विस वोटरों की संख्या है 990 तो थर्ड जेंडर मतदाता हैं 94

जे टी न्यूज, अररिया(डा. रूद्र किंकर वर्मा):
पिछले लोकसभा चुनाव से इस बार के लोकसभा 2024 के चुनाव में दो लाख तीस हजार एक सौ चौवन मतदाताओं की वृद्धि हुई हैं। निर्वाचन विभाग के आंकड़ों के अनुसार 09अररिया संसदीय सीट पर इस बार पुरुष मतदाताओं की संख्या 104981 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 968564 है।

आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान समय में जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 20,18,474 तक पहुंच गई है। इस बार मतदान केंद्रों की संख्या 2004 हो गई है जो 1002 भवनों में है।वरीय पदाधिकारी अजय ठाकुर ने बताया कि कुल संख्या 94 थर्ड जेंडर के मतदाताओं की कुल संख्या है। एवम सेवा मतदाता 990 है।

Related Articles

Back to top button