हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी आयुर्वेद के प्रवर्तक भगवान धन्वंतरि की जयंती 

 

===========================

गुरुवार को स्थानीय मिशन चौक स्थित आयुर्वेद के मर्मज्ञ व वरिष्ठ चिकित्सक डा•दीपनारायण मिश्र के आवास पर आयुर्वेद के प्रवर्तक भगवान धन्वंतरि की जयंती हर्षोल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनायी गयी।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए आयुर्वेद के वरिष्ठ चिकित्सक एवं रवीन्द्र नाथ मुखर्जी आयुर्वेद काॅलेज,मोतिहारी के पूर्व प्राचार्य डा•दीपनारायण मिश्र ने कहा कि भागवत महापुराण के अनुसार भगवान विष्णु के अंशावतार वे हीं धन्वंतरि के नाम से प्रसिद्ध हुए और आयुर्वेद के प्रवर्तक कहलाये। कार्तिक कृष्णपक्ष त्रयोदशी को उनका आविर्भाव हुआ था। आज भी प्रतिवर्ष इसी तिथि को आरोग्य देवता के रूप में उनकी जयंती मनाई जाती है।

उन्होंने कहा कि स्मृतिमात्रार्ति नाशनः के अनुसार उनके नाम का स्मरण मात्र से ही समस्त रोग दूर हो जाते हैं।

अन्य वक्ताओं में डा•आलोक कुमार, डा•शशिभूषण गुप्ता,डा•अंजू वर्मा,डा•अभिषेक कुमार मिश्र,डा•सच्चिदानंद पटेल, डा•उत्तम कुमार,डा•संजय कुमार सिंह,डा•रम्भा पाण्डेय,डा•माधव उपाध्याय,डा•अनिल कुमार सिंह,डा•मीता आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।

इस अवसर पर वेद विद्यालय के आचार्य विकास पाण्डेय के द्वारा भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा पर वैदिक विधि से पूजन सम्पन्न कराया गया।

मौके पर आदित्य कुमार,वत्सला,सुभेश कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button