प्रधानाचार्या प्रो सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता में आईक्यूएसी द्वारा अभिभावक शिक्षक बैठक आयोजित

प्रधानाचार्या प्रो सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता में आईक्यूएसी द्वारा अभिभावक शिक्षक बैठक आयोजित

जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : वीमेंस कॉलेज, समस्तीपुर में प्रधानाचार्या प्रो सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता में आईक्यूएसी द्वारा अभिभावक शिक्षक बैठक आयोजित की गई । जिसमें एक सौ से अधिक अभिभावक ने भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्या प्रो सिन्हा ने बच्चों के माता पिता से कहा कि आप नियमित रूप से अपने बच्चों को महाविद्यालय भेजे अन्यथा उसके नाम काट दिए जायेंगे।

महाविद्यालय में सभी शिक्षक उपस्थित रहते है, महाविद्यालय में शैक्षणिक वातावरण, पुस्तकालय, खेल कूद, सांस्कृतिक गतिविधि बच्चों के सर्वांगीण विकास आवश्यक है।, लेकिन पारिवारिक रुकावट के कारण वे अंतर महाविद्यालय गतिविधि में भाग नहीं ले पाते है।

आईक्यूएसी समन्वयक डॉ विजय कुमार गुप्ता ने अभिभावकों को स्वागत करते हुए कहा कि महाविद्यालय में शैक्षणिक वातावरण और बच्चों के विकास के लिए नियमित रूप से पी टी एम होती रहेंगी।

अभिभावकों ने सवाल पूछ कर अपनी शंका दूर किए और महाविद्यालय की व्यवस्था और सुविधा पर संतोष व्यक्त किया और प्रधानाचार्या की भूरी भूरी प्रशंसा किया।

इस अवसर पर सभी शिक्षक परिचय देते हुए बच्चों के विकास में अभिभावक के योगदान के महत्व को रेखांकित किया। शिक्षक में  प्रो सोनी सलोनी,  प्रो. फरहत जबीन, , डा नेहा कुमारी जायसवाल, डा नीतिका सिंह, डा  कुमारी अनु, प्रो अरुण कुमार कर्ण,

प्रो पुष्कर कुमार झा, स्मिता कुमारी, डा शगुफ्ता यास्मीन, डा वंदना कुमारी, डा रेखा कुमारी, डा सलेहीन अहमद, डा श्रीविद्या, डा आभा, डा सरस्वती कुमारी,

डा स्वीटी दर्शन, डॉ स्नेहलता, डा ज्योति कुमारी, डा सोनल कुमारी, सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button