रेलवे कॉलोनी नरक

रेलवे कॉलोनी नरक

कार्यालय, जेटी न्यूज

समस्तीपुर। पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मुख्यालय स्थित तमाम आवासिय परिसर नरक में तब्दील हो गया है। सिर्फ मंडल रेल प्रबंधक का निवास के आसपास चकाचक देखे जाते हैं। रेलवे कॉलोनी जितवारपुर, रेलवे ब्रेकडाउन कॉलोनी, आरपीएफ बैरक कॉलोनी, अटेरन चौक स्थित लोको शेड कॉलोनी, डीजल लोको शेड कॉलोनी, सब की सब जलजमाव के कारण नरक में तब्दील है परंतु रेल प्रशासन का ध्यान इस तरफ होता नजर नहीं आ रहा है। मंडल रेल प्रबंधक रेल मंत्रालय के खुशामद में दिन रात लगे रहते हैं सबसे चिंता का विषय यह है कि पूर्व मध्य रेलवे का न्यू स्क्रैप गोदाम में कुछ महीने पहले लगी आग के कारण करोड़ों की संपत्ति के नुकसान हुई थी परंतु यह रेल प्रबंधक समस्तीपुर को इस दिशा में कोई भी आवश्यक कार्रवाई करने की कोई मंशा नहीं है क्योंकि समस्तीपुर डिवीजन मुख्यालय में अग्निशामक का जो केंद्र था उसे समाप्त कर देने के बाद इस दिशा में कोई आवश्यक कार्रवाई नहीं की गई यह तो बड़ी बात है की किस कारण से अग्निशामक स्टेशनों को यहां से समाप्त किया गया और किन अधिकारियों के माध्यम से इसकी जांच कराने की मांग एयर के कई ट्रेड यूनियन नेताओं ने की है साथ ही रेल कर्मियों के साथ और मानवीय व्यवहार किए जाने की भी निंदा की गई है आपको जानकारियां अच्छा लगेगा कि मालगोदाम चौक से होते हुए जितवारपुर रेलवे कॉलोनी तथा डीएस कॉल नहीं होते हुए डीआरएम ऑफिस जाने के लिए एकमात्र सड़क मार्ग की हालत दयनीय है साथ ही रोड लाइट भी नहीं है रोड लाइट भी नहीं जाने के कारण कई कर्मी गड्ढे में गिर गए हैं जिनके कारण उन्हें पैर टूटने की शिकायत है सबसे दुर्भाग्य बात है कि पूर्व मध्य रेलवे के सबसे बड़े स्क्रैप धाम के गेट पर एक बिजली का कोई प्रबंध नहीं रहने के कारण तैनात आरपीएफ कर्मी को भी कठिनाई का सामना करना पड़ता है साथ ही अपराधियों का हलचल भी देखा जाता है अंधेरे का लाभ उठाकर अपराधियों ने कई बार आरपीएफ के जवान पर हमला करने का भी प्रयास किया परंतु मामला किसी तरह दब गया।

Related Articles

Back to top button