डॉ सीबीपी सिंह हुए सम्मानित

कार्यालय, जेटी न्यूज

दरभंगा। बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के एक सौ एक वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के वरिष्ठ आचार्य एवं पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो डॉ चन्द्र भानु प्रसाद सिंह अपने साहित्यिक अवदान के लिए पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति संजय कुमार एवं न्यायमूर्ति राजेन्द्र प्रसाद के कर कमलों से पं हंस कुमार तिवारी सम्मान से सम्मानित किए गए। विदित हो कि प्रो सिंह को यह पांचवा सम्मान मिला है। विगत वर्षों में उन्हें दिनकर सम्मान, मिथिला रत्न, शिक्षक श्री सम्मान एवं नामवर सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। डा सिंह विगत उनचालीस वर्षों से अध्यापन के साथ साथ निरंतर लेखन और शोध निर्देशन कर रहे हैं। एम फिल, पी एच डी एवं डी लिट् की शोधोपाधियों के अर्जन के साथ ही अपने आलोचनात्मक लेखन की निरंतरता को बनाये रखा। ल ना मिथिला विश्वविद्यालय के साथ ही इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की स्नातकोत्तर कक्षाओं में डा सिंह लिखित पुस्तकें पाठ्यक्रम में सम्मिलित हैं। माननीय न्यायमूर्तिद्वय ने हिन्दी की महत्ता को उद्घाटित करते हुए उसे राष्ट्रीय अस्मिता का प्रतीक कहा। इस अवसर पर पटना दूरदर्शन के निदेशक डॉ राज कुमार नाहर ने भी अपने उदगार व्यक्त किया। समारोह की अध्यक्षता डॉ अनिल सुलभ एवं कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध रंगकर्मी डॉ. शंकर प्रसाद ने किया।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button