सरदार पटेल लाजवाब कौशल के साथ देश को एकता के सूत्र में बांधने वाले एकीकृत भारत के शिल्पकार थे :विधायक

 

सरदार पटेल लाजवाब कौशल के साथ देश को एकता के सूत्र में बांधने वाले एकीकृत भारत के शिल्पकार थे :विधायक

 

समसतीपुर :-आज समस्तीपुर शहर के एक निजी विद्यालय परिसर में अमर स्वतंत्रता सेनानी व देश के प्रथम गृह मंत्री स्वर्गीय बल्लव भाई पटेल जी की “जयंती समारोह ” बेहद हर्ष व उल्लास के साथ “राष्ट्रीय एकता दिवस ” के रूप में मनायी गई l सरदार पटेल जी के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया तथा बच्चो के बीच फल वितरित की गई l

अपने सम्बोधन में स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि भारत की आजादी के बाद सरदार पटेल जी पहले उप-प्रधानमंत्री और गृहमन्त्री बने थे | भारत के एकीकरण में उनके द्वारा दिए गए योगदानों के लिए उन्हें लौह-पुरुष के नाम से जाना जाता है |

सरदार पटेल ने लाजवाब कौशल के साथ चुनौतियों का सामना करते हुए देश को एकता के सूत्र में बांधने के कार्य को पूरा किया l

माननीय विधायक ने कहा कि एकीकृत भारत के शिल्पकार , एक महान स्वतंत्रता सेनानी , लेखक तथा देश के प्रथम गृह मंत्री तथा उप प्रधानमंत्री के रूप में भारत-रत्न सरदार बल्लव भाई पटेल जी सदैव याद किए जाते रहेंगे l

Related Articles

Back to top button