नाराज पार्षद ने नगर पंचायत कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया

नाराज पार्षद ने नगर पंचायत कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया

जे टी न्यूज, खगड़िया: नगर पंचायत परबत्ता में विकास कार्य न होने से नाराज पार्षद ने नगर पंचायत कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया। पूर्व सूचनार्थ इस धरना में वार्ड पार्षदों ने प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी और अध्यक्षों पर जमकर भड़ास निकाली और कहा कि नगर पंचायत में चुनाव हुए 9 महीने बीत चुके हैं लेकिन अभी तक किसी भी वार्ड में नाली,गली,सड़क ढलाई,

ईट सोलिंग या कोई भी विकास का कार्य नही हुआ है। हर बार बैठक होती है और बैठक में कुछ ही दिनों में कार्य का शिलान्यास होने की बात कही जाती है। लेकिन फिर भी कोई ना कोई बहाना बनाकर तारीख को रोक दिया जाता है। वार्ड पार्षद नूतन देवी ने बताया कि नगर पंचायत में सफाई के अलावा कोई भी विकास का कार्य नहीं हो रहा है। जबकि वार्ड 13 की पार्षद गुड़िया देवी ने बताया कि सड़क बनाने के लिए जमीन की मापी तीन से चार बार हो चुका है। लेकिन उन सभी कामों को अध्यक्ष द्वारा लटकाए रखा जाता है। आवास योजना का काम लगभग चार-पांच महीना पहले भी सभी वार्ड पार्षद अध्यक्ष चिन्हित कर देने के लिए कही गई थी। फिर वही अध्यक्ष के द्वारा आवास की सूची कुछ दिनों पहले कार्यालय में जमा किए जाते हैं। जरूरतमंद गरीबों का अभी तक नगर में आवास बनाकर तैयार हो गए होते।

जो अभी तक जांच प्रक्रिया भी पूरी नहीं हो पाई है। इसी तरह हर विकास कार्यों को सिर्फ लटकाने की एक प्रवृत्ति के रूप में जन्म लेती जा रही है। जो नगर पंचायत के विकास के लिए उत्तम नहीं है। वार्ड पार्षद राजेश चौरसिया ने बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष व प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी अपने निजी फायदे के हिसाब से कार्य कर रहे हैं,

जबकि जनता के हित के फायदे सड़क, आवास जैसे योजना का नहीं करना चाहते हैं। धरना में वार्ड पार्षद सरवीन कुमार,रिंकू देवी,कंचन देवी, पुष्पा देवी,शाम्भवी देवी,फूआ देवी,राजन कुमार,प्रकाश मिश्र,ममता कुमारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button