शिक्षा मंत्री पो चंद्रशेखर पहुंचे खगड़िया पीजी की पढ़ाई चालू करने का दिया आश्वासन

शिक्षा मंत्री पो चंद्रशेखर पहुंचे खगड़िया पीजी की पढ़ाई चालू करने का दिया आश्वासन

 

जे टी न्यूज, खगड़िया: प्रखंड के लगार पंचायत में शिक्षा मंत्री पो चंद्रशेखर से केएमडी कॉलेज परबत्ता में पीजी की पढ़ाई चालू करने की मांग की मौके पर उन्होंने कॉलेज में आवयश्कता नुसार जमीन आदि की उपलब्ध होने आदि कि जानकारी लिया I शिक्षा मंत्री ने स्थानीय लोगो को आश्वान देते हुवे कहा कि वे इनभरसिटी से संपर्क कर जल्द से जल्द पीजी की पढ़ाई शुरू कराने की बात कही I इधर कई शिक्षाविदों ने उपसचिव के के पाठक द्वारा शाम पांच बजे तक शिक्षण कार्य कार्य करने के फरमान से स्कूली बच्चों व महिला शिक्षकों को हो रही परेशानी की ओर उनका धयान दिलाया I इस बाबत उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर विभाग के हाई लेवल पर बात चल रही है I समस्या को देखते हुवे बहुत जल्द कुछ ना कुछ बदलाव किया जाएगा I

शिक्षा विभाग के डीईओ कार्यालय के अधिककरी द्वारा शिक्षकों पर दवाव बनाने की ओर मंत्री का ध्यान दिलाया I मंत्री ने कहा अभी उनके साथ खगड़िया के शिक्षा विभाग के डीपीओ साथ चल रहे है अगर कोई परेशानी है तो खुलकर बोले अभी ही उसका निदान कर दिया जयेगा I बताया जाता है कि शिक्षा मंत्री परबत्ता प्रखंड के बड़ी लगार गॉंव अपने रिश्तेदार से मिलने सोनवार को लगार आये हुवे थे I शिक्षा मंत्री के लगार आने की खबर सुनकर प्रखंड के दर्जनों शिक्षाविद व राजनीतिक कार्यकर्ता लगार पहुँचे I

Pallawi kumari

Related Articles

Back to top button