कथित फर्जी पत्रकार का पर्दाफाश होने के बाद पीएमपी इंडिया न्यूज़ के निर्देशक आये सामने

तीन माह पहले ही पीएमपी इंडिया न्यूज़ ने बर्खास्त किया था रोशन को.

कथित फर्जी पत्रकार का पर्दाफाश होने के बाद पीएमपी इंडिया न्यूज़ के निर्देशक आये सामने

 

तीन माह पहले ही पीएमपी इंडिया न्यूज़ ने बर्खास्त किया था रोशन को.

कथित फर्जी पत्रकार के कारण चैनल की क्षवि हो रही थी खराब

चैनल के आईडी कार्ड का निजी स्वार्थ में उपयोग करने का था कई आरोप

कार्यालय संवाददाता

*समस्तीपुर* : ज्ञात हो कि हाल ही में झंझट टाइम्स अखबार ने एक पत्रकार के फर्जीवाड़े का पर्दा फास किया था ।

इसी सिलसिले में पीएमपी इंडिया न्यूज़ चैनल के निर्देशक प्रमोद कुमार ने कहा कि फर्जी पत्रकार पर मुकदमा दर्ज होो

शीर्षक समाचार छपने के बाद मोबाइल पर बताया कि राजकुमार रोशन को जनवरी 20 को पीएमपी इंडिया न्यूज़ से बर्खास्त कर दिया गया था।

उन्होंने यह भी बताया कि चैनल के आईडी कार्ड का निजी स्वार्थ में उपयोग करने का कई शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई थी।

पी एमपी इंडिया न्यूज़ देश के कई राज्यों में कार्य कर रही है। समस्तीपुर से राजकुमार रोशन का गत 3 महीने से कोई संबंध नहीं है ।

आज की तारीख में पीएमपी इंडिया न्यूज़ चैनल से रोशन का कोई लेना देना नहीं है बर्खास्त किए जाने से संबंधित आशय की एक पत्र और निर्देशक प्रमोद कुमार ने झंझट टाइम्स कार्यालय को भेजा है ।

झंझट टाइम्स के संपादक आर.के. राय से भी मोबाइल पर बातचीत की । इस खबर से पीएमपी इंडिया न्यूज़ की छवि खराब होने पर दुख प्रकट की और आशा व्यक्त किया कि ऐसी शरारती तत्वों को चैनल में कोई जगह भविष्य में नहीं मिलेगी।

उन्होंने यह भी कहा कि संवाद के गैपिंग के कारण इस तरह की खबर देखने को मिली है उन्होंने यह भी आशा व्यक्त किया कि इसी जिला का मै निवासी होने के नाते राजकुमार रौशन पर आंख मूंद कर विश्वास किया था, जिसका परिणाम मुझे देखने को मिला है।आज PMP इंडिया न्यूज चैनल 14 राज्यों में प्रचार प्रसार की कार्य कर रही है।और अब यह चैनल कई राज्यों में TV चैनल पर प्रसारित होने वाली है।

झंझट टाइम्स अखबार पीएमपी चैनल के निर्देशक के सामने आने के बाद इस बात का पूरी तरह खंडन करती है कि अब आरोपी पत्रकार से कोई लेना देना है । झंझट टाइम्स आशा करती है कि पीएमपी चैनल आगे इस बात का ख्याल रखेगी की भविष्य में कोई दूसरे फर्जी पत्रकार को साथ नहीं रखेगी।

Related Articles

Back to top button