*जिले में नल जल योजना के तहत हो रही धांधली को लेकर जिलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी को दिया आवेदन। रमेश शंकर झा/राजकुमार रौशन, समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर, सबकी खबर।*
🔊 Listen This News रमेश शंकर झा/राजकुमार रौशन, समस्तीपुर बिहार। समस्तीपुर:- जिले के उजियारपुर प्रखंड क्षेत्र के लोहागीर गांव में सरकारी नल जल योजना को लेकर मुखिया और पीएचडी अधिकारी के मिलीभगत से पंचायती में नल जल योजना के तहत हो रही धांधली को लेकर जिलाधिकारी सहित और भी पदाधिकारी को दिया आवेदन। वहीँ पंचायत […]
|
रमेश शंकर झा/राजकुमार रौशन,
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के उजियारपुर प्रखंड क्षेत्र के लोहागीर गांव में सरकारी नल जल योजना को लेकर मुखिया और पीएचडी अधिकारी के मिलीभगत से पंचायती में नल जल योजना के तहत हो रही धांधली को लेकर जिलाधिकारी सहित और भी पदाधिकारी को दिया आवेदन। वहीँ पंचायत के अनेकों वार्ड मेम्बर ने लगाया आरोप की स्थानीय मुखिया और विभागीय अधिकारी की मिलीभगत से सरकार का पैसा का दुरुपयोग किया जा रहा है। स्थानीय वार्ड मेंबर ने जिलाधिकारी व अन्य पदाधिकारियों को दिया आवेदन। विभागीय अधिकारी की मिलीभगत से गलत काम हो रहा है। लोहागीर पंचायत के पंचायत सचिव व उप मुखिया ने भी इस आरोप को सही बताया है। उन्होंने कहा कि हमने भी इसके ऊपर कई आवेदन दिया लेकिन इसके ऊपर कोई भी कार्रवाई अभी तक नहीं हुआ है।