भोजन का अधिकार अभियान (बिहार) के द्वारा 24 मई 2020 को वर्चुअल बैठक किया गया।

जेटी न्यूज़।

समस्तीपुर::- भोजन का अधिकार अभियान (बिहार) के द्वारा 24 मई 2020 को वर्चुअल बैठक किया गया था, जिसमे लॉकडाउन के दौरान करोना बीमारी से हुई मौत, भूख, प्रवासी मजदूरों, महिलाओं, बच्चों, बीमारों की सरकार की उपेक्षा से हुई मौतों पर 1 जून 2020 को सुबह 9 बजे से 11 बजे के बीच राष्ट्रीय शोक दिवस पर 2 मिनट का मौन सत्याग्रह का आयोजन किया जाना तय किया गया था।

इसी कड़ी में आज जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र, समस्तीपुर, बिहार बाल आवाज मंच, राष्ट्र सेवा दल, जल श्रमिक संघ, असंगठित खेतिहर मजदूर पंचायत, ग्राम विकास समिति, किशोरी पंचायत, बाल पंचायत, मनरेगा मजदूर संघ, समाजवादी महिला सभा और भोजन का अधिकार अभियान के संयुक्त तत्वाधान में अख्तियारपुर कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय शोक दिवस के अवसर पर लॉकडाउन के दौरान करोना बीमारी से हुई मौत, भूख, प्रवासी मजदूरों, महिलाओं, बच्चों, बीमारों की सरकार की उपेक्षा से हुई मौतों के खिलाफ मौन रखकर लोकतांत्रिक सरकार को जगाने का प्रयास किया गया।

इस दौरान छोटे-छोटे समूह में सुरक्षित दूरी का ध्यान रखते हुए काली पट्टी बाँध कर अपनी सहानुभूति दर्ज किया गया। राष्ट्रीय शोक दिवस पर 2 मिनट का मौन सत्याग्रह
कार्यक्रम का आयोजन जिला भर में बीस पंचायतों, पच्चीस परिवार, एक मानरेगा कार्यस्थल, दो जन वितरण राशन दुकान किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व रविन्द्र पासवान और अर्चना कुमारी नें संयुक्त रूप से किए। समस्तीपुर जिला के विभिन्न जगहों पर आयोजित मौन सत्याग्रह में वीणा कुमारी, दिनेश प्रसाद चौरसिया, ललीता कुमारी, रामप्रित चौरसिया, बलराम चौरसिया, किरण कुमारी, वीभा कुमारी, अर्चना ठाकुर, माला कुमारी, कौशल कुमार, जवाहर कुमार महतो, आलोक राज, कुमार गौरव, सृष्टि राज, दिपक कुमार, दिवाकर कुमार, गौरीशंकर चौरसिया, सुरेन्द्र कुमार, रामउमेद राम, संगीता कुमारी, मीना देवी आदि नें भागीदारी कर सत्याग्रह के माध्यम से अपनी बात सत्ता शीर्ष पर बैठे हुक्मरानों तक पहुॅचाने की कोशिश की।

Related Articles

Back to top button