त्रिवेणी केनाल सेरहवा भुसकी पुल पर दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बचा शाही ट्रेवल्स |

 

पुल के बीचोबीच बस को फंस जाने के कारण आवागमन हुआ बाधित बाल बाल बचे दर्जनों यात्री  

जेटी न्यूज

गौनाहा(बेतिया):- मटियरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सेरहवा भुसकी चौक स्थित त्रिवेणी कैनाल के पुल पर रविवार रात्रि 8:00 बजे शाही ट्रैवल्स बेतिया से सोनबरसा मटियारिया जाने केे क्रम में दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बचा | स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल के दोनों तरफ का बाही वर्षों से टूटकर गिरा हुआ है जिसकी मरम्मत ना तो गंडक विभाग द्वारा कराया जा रहा है और ना ही पथ निर्माण विभाग द्वारा ऐसे में प्रखंड के दर्जनों गांव के लोग जान जोखिम में डालकर इस टूटे हुए पुल पर आने जाने को मजबूर हैं |

स्थानीय ग्रामीण पूर्व सरपंच झगरू राम आजाद. जगदीश साह. मनोहर कुमार. उपेंद्र राम. संजय भारती. अर्जुन पटेल.अशोक पटेल. आदि ग्रामीणों ने बताया कि कई बरसों से पुल क्षतिग्रस्त है जिसको लेकर गंडक विभाग के अधिकारियों से कई बार स्थानीय ग्रामीणों द्वारा लिखित सूचना भी दी गई पत्राचार के माध्यम से कई बार इसका खबर भी प्रकाशित हुआ लेकिन अब तक कोई भी पदाधिकारी इस पुल को लेकर संज्ञान नहीं लिय यदि दुर्घटनाग्रस्त बस पुल के नीचे गिरता तो दर्जनों यात्रियों का हताहत होता वही बस को बीचोबीच पुल के फंसने के कारण आवागमन पूरी तरह अवरुद्ध है जेसीबी मशीन और कई यंत्रों से प्रयास किया गया लेकिन बस टस से मस नहीं हो पा रहा है।।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button