*गांव-गांव भ्रमणशील होकर खराब पड़े चापाकल को ठीक करेगा मरम्मति दल*

जेटी न्यूज।

*बेतिया/पश्चिम चम्पारण:-* जिलेवासियों को पानी की किल्लत नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखें, सभी व्यवस्थाएं रखें अपडेट़: जिलाधिकारी।
“निदान” काॅल सेन्टर के काॅमन लैंडलाइन नंबर-06254-242199 एवं व्हाट्सएप नंबर-6204083522 पर चापाकल से संबंधित शिकायतों एवं सुझावों को करायी जा सकती है दर्ज।

गर्मी के मौसम में जिलेवासियों को पानी की किल्लतों का सामना नहीं करना पड़े इस हेतु जिला प्रशासन द्वारा ठोस कदम उठाये जा रहे हैं। जिले के सार्वजनिक स्थलों पर खराब पड़े चापाकलों को युद्धस्तर पर ठीक कराने की कार्रवाई आज से प्रारंभ कर दी गयी है। लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, बेतिया के तत्वाधान में सभी आवश्यक उपस्करों एवं अभियंताओं, कामगारों से लैश चापाकल मरम्मति दल जिले के गांव-गांव में जाकर खराब पड़े चापाकलों को युद्धस्तर पर ठीक करेगा।
जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा आज समाहरणालय परिसर से चापाकल मरम्मति दल वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। चापाकल मरम्मति दल वाहन में सभी आवश्यक उपस्करों के साथ अभियंताओं, कामगारों की टीम उपस्थित रहेगी, जो खराब पड़े चापाकल की मरम्मति कर सुचारू करने का कार्य करेगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि गर्मी का मौसम शुरू होने वाला है। जिलेवासियों को किसी भी सूरत में पानी की किल्लत नहीं होने पाएं, इसका विशेष ध्यान रखा जाय तथा सारी व्यवस्थाएं अपडेट रखी जाय। खराब पड़े चापाकल को तुरंत ठीक किया जाय साथ ही नल-जल योजना के तहत लाभुकों को हर हाल में पानी दिलाना सुनिश्चित किया जाय।

जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी को निदेश दिया कि जिलास्तर पर विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु संचालित “निदान” काॅल सेन्टर के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का निष्पादन तीव्र गति से कराना सुनिश्चित किया जाय।
जिलास्तर पर संचालित “निदान” काॅल सेन्टर का लैंडलाइन नंबर एवं व्हाट्एस नंबर है। काॅमन लैंडलाइन नंबर-06254-242199 एवं व्हाट्सएप नंबर-6204083522 पर जिलेवासी उक्त चापाकल, नल-जल से संबंधित शिकायत एवं सुझाव दर्ज करा सकते हैं। दर्ज शिकायतों एवं सुझावों पर अविलंब कार्रवाई की जायेगी।।

Related Articles

Back to top button