मधुबनी स्वस्थता बिभाग में तीन महीनों के लिए डॉक्टरों की बहाली के लिए इंटरब्यू में उमड़ी भीड़

जेटी न्यूज मधुबनी।

जिला मे कोरोना जाँच के लिए पहुंचे चिकित्सको ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गयी। भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पुलिस को हल्ज बल प्रयोग भी किया। यह सभी चिकित्सक वाक इन इंटरव्यू मे शमिल होने आये थे।इस दौरान इनसे कोरोना जाँच की निगेटिव रिपोर्ट मांगी गई, जिसका पहले से कोई जिक्र नही था।जैसे ही चिकित्सको को पता चला की वाक इन इंटरव्यू मे कोरोना जाँच की निगेटिव रिपोर्ट देनी है, जिसका पहले से कुछ पता नही था अफरातफरी मच गई।इसके बाद चिकित्सको मे कोरोना जाँच कराने को लेकर एकाएक भीड़ बढ़ गई। अचानक जुटी इस भीड़ के कारण टेस्ट काउंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।ज्ञात हो कि मधुबनी मे तीन महीने के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर चिकित्सको की वैकेंसी निकाली गई है, जिसके लिए दो हजार के करीब अभ्यर्थी जुट गये। इसमे महिला अभ्यर्थी भी शमिल थे।अभ्यर्थी चिकित्सको ने बताया कि जब वाक इन इंटरव्यू के लिए वैकेंसी निकाली गई थी, तब साथ मे कोबिड निगेटिव की रिपोर्ट के बारे मे कुछ नही कहा गया था।जब हम लोग इंटरव्यू के लिए यहाँ आये तो हमसे कोरोना जाँच की रिपोर्ट मांगी गई, तब हमलोगो को जाँच के लिए नंबर लगाना पड़ा, लेकिन जाँच के लिए पर्याप्त व्यवस्था नही रहने के कारण हमलोग करीब तीन घंटे धूप मे परेशान रहे। यदि कोरोना जाँच की बात पहले ही बता दी होती तो ऐसी दिक्कत नही होती।

Related Articles

Back to top button