फसल बीमा के पुराने लाभ मिलने से किसानों में खुशी का माहौल

फसल बीमा के पुराने लाभ मिलने से किसानों में खुशी का माहौल

धुबनी।जेटी न्यूज

फसल बीमा के पुराने लाभ मिलने से किसानों में खुशी का माहौल है। जिले को फसल वर्ष 2012-13 के लिए 19 करोड़ का भुगतान होगा। वहीं इससे को-ऑपरेटिव बैंक से जुड़े किसान व पैक्स को काफी फायदा होगा। इससे बैंक से जुड़े किसानों को भी साढ़े चार करोड़ रुपये मिलेंगे। जो यहां से जुड़े किसानों के लिए वरदान साबित होगा। इसकी प्रक्रिया अब नये सिरे से भी शुरू होगा। जिसका सीधा लाभ यहां के हजारों किसानों केा मिलेगा।
केंद्र सरकार के निर्णय के बाद इस जिले को गेहूं व सरसों फसल की बीमा के लिए चयनित किया गया है। गेहूं के लिए बीमा की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित किया गया है। रबी फसल 2021-2022 के लिए इसका लाभ दिया जायेगा। सोमवार को को-ऑपरेटिव बैंक के सभागार में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा इसके संचालन की जानकारी देते हुए सहायक वायस प्रेसिसेंड अजित उपाध्याय ने बताया कि जिले के अधिकाधिक किसानों को इसका लाभ देने की योजना है। यह बीमा मौसम संबंधित विषमताओं द्वारा उपज की संभावित क्षति से संपूर्ण ऋतु कवच के नियमों एवं टर्मशीट के आधार पर किया जायेगा। बताया कि बिहार के 15 जिले इसके लिए चयनित हैं। जिसमें मधुबनी भी शामिल है, जो सौभाग्य की बात है।

Related Articles

Back to top button