सैयदुल जफर अन्सारी एवं उनके पुत्र सहित 19 निर्दोष लोगों पर दर्ज मुकदमा वापस ले जिला प्रशासन-महावीर पोद्दार

सैयदुल जफर अन्सारी एवं उनके पुत्र सहित 19 निर्दोष लोगों पर दर्ज मुकदमा वापस ले जिला प्रशासन-महावीर पोद्दार

असली उपद्रवियों को छूट एवं निर्दोष छात्रों एवं व्यवसायियों पर मुकदमा दर्ज करना पुलिस की विफलता-कमालूद्दीन
जे टी न्यूज़

समस्तीपुर: भाकपा माले उजियार पुर के सातन पुर गाँव में ज्याउल मुस्तफा की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक की। बैठक में जहाँ पार्टी सन्गठन के निर्माण के लिए विचार विमर्श किया गया वहीं 17 अक्टूबर को 14 बर्ष की नवालिक स्वाति को न्याय दिलाने, उजियार पुर थानाध्यक्ष को अपराधियों, शराब माफियाओ थाना को दलालों का अड्डा बनाने एवं उन्हें बर्खास्त करने सांथ ही उजियार थाना कान्ड सन्ख्या 333/2022 में सैयदुल जफर अन्सारी एवं उनके पुत्र सहित 19 निर्दोष लोगों पर नामजद प्राथमिक वापस लेने की मांग को लेकर आरक्षी अधीक्षक का घेराव करने का निर्णय लिया गया है।
बैठक को संबोधित करते हुएजिला स्थायी समिति के सदस्य महावीर पोद्दार ने कहा कि सातन पुर थियेटर में किशोर निशान्त कुमार की हत्या कान्ड से आम जनता आक्रोशित होकर एन एच सङक जाम कर दिया। उजियार पुर की पुलिस ने सैयदुल जफर अन्सारी से शान्ति व्यवस्था बनाने के लिए सहयोग मांगा और उन्होंने पुलिस को सहयोग भी किया। किन्तु लोग इतने आक्रोशित थे कि किसी का बात समझने के लिए तत्काल तैयार नहीं हो रहे थे। उन्होंने कहा कि जिनको नामजद किया गया है उनमें कई सातन पुर चौक पर के स्थायी व्यवसायी है तो कई छात्र हैं तो कई बिमार थे जो अपने घर पर थे। चूंकि निशान्त के शव को रख कर सङक जाम किया गया था जिसे देखने उनके रिश्तेदार पहुंचे थे। सङक जाम करने वाले असली लोग मुकदमा से बाहर हैं। उजियार पुर थानाध्यक्ष अपने चहेते के इशारे पर निर्दोष लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने मांग किया है कि गहराई से इस कान्ड की जांच किया जाय और निर्दोष लोगों को इस कान्ड से दोष मुक्त किया जाय। बैठक में सुनील पासवान, सैयदुल जफर अन्सारी, मो अरमान, मो एहसान, विरजु साह, देवनारायण प्रसाद, सुरेन्द्र महतो, धर्मवीर साह, जीतू साह, मनटून साह, मो मोहसिन अख्तर सहित अन्य लोगों ने बैठक को सम्बोधित किया

Related Articles

Back to top button