विधायक ने जिलाधिकारी को तेज आंधी तूफान व बारिश में मक्के व गेहूं के फसलों को हुई क्षति की दी जानकारी…।

विधायक ने जिलाधिकारी को तेज आंधी तूफान व बारिश में मक्के व गेहूं के फसलों को हुई क्षति की दी जानकारी…।

ठाकुर वरुण कुमार/राजेश कुमार रौशन।

समस्तीपुर/बिथान:-स्थानीय विधायक राजकुमार राय ने जिलाधिकारी समस्तीपुर से बात कर समस्तीपुर जिला सहित हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखंड हसनपुर,बिथान व सिंघिया में तेज आंधी, तूफान व भीषण बारिश के कारण फसलों को हुई क्षति संबंधी जानकारी दी।

उन्होंने जिलाधिकारी से कोरोना वायरस के संक्रमण जैसी वैश्विक महामारी की मार झेल रहे किसानों पर प्रकृति द्वारा बरपाए गए कहर का जिक्र करते हुए सभी प्रभावित किसानों को उनके फसलों को हुई क्षति का उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

बताया जाता है कि सरकार के लॉक डाउन अभियान से कृषि विभाग को अलग रखते हुए सोशल डिस्टेंस के दायरे में रहकर किसानों को अपने कृषि कार्य करने की अनुमति दी जा चुकी है। परंतु मौसम के बदलते हुए मिज़ाज़ ने किसानों को बहुत नुकसान पहुँचाया है। इससे पूर्व भी दो दफा तेज आंधी व बारिश के कारण मक्का, गेहूं, आम, अमरूद व लीची के फसलों को भी काफी नुकसान पहुँचा है।लगातार आयी तेज आंधी व बारिश ने किसानों को काफी क्षति पहुँचायी है।

 

Related Articles

Back to top button