मिथिला दुग्ध संघ ,समस्तीपुर ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस।


कार्यालय, जेटी न्यूज
समस्तीपुर। ग्रीन इंडिया मूवमेंट के तहत समस्तीपुर डेयरी को”ग्रीन डेयरी क्लीन डेयरी”के नारा के साथ डेयरी परिसर में पौधा लगाकर पर्यावरण को बचाने का महत्वपूर्ण कार्य किया गया।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दुनिया के अनेकों देश मे अधिकारिक समारोह आयोजित किए जाते हैं l

प इस साल कोरोना वायरस (covid-19)महामारी के प्रकोप के कारण इस समारोह को विशेष रूप से आयोजित करना उचित नही है।आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संघ के सभाकक्ष में संघ के अध्यक्ष, निर्देशक मंडल के सदस्यगण एवं प्रबंध निर्देशक श्री धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए इस समारोह में प्रबंध निर्देशक ने अपने संबोधन में कहा कि पर्यावरण दिवस का मकसद पृथ्वी और मानव विकास पर जीवन का समर्थन करने वाले आवश्यक बुनियादी ढांचे को प्रदान करने पर ध्यान देने की आवश्यकता है। प्रबंध निर्देशक श्रीवास्तव ने कहा पेड़-पौधे हमारी भूमि के फेफड़े हैं, वे हमारी हवा को शुद्ध करते हैं और लोगो को नई उर्जा देते हैं।

कार्यक्रम के अंत मे संघ के अध्यक्ष श्री उमेश राय एवं प्रबंध निर्देशक श्री श्रीवास्तव ने डेयरी परिसर में एक-एक पेड़ लगाकर व्रीक्षारोपन का संदेश संघ से जुड़े सभी लोगो को दिया।प्रबंध निर्देशक के माध्यम से डेयरी के पास से शहर को जाने वाले रास्ते के बीच डिवाइडर में भी कनइल, नीम एवं बोगनबिलिया का पौधा लगाया गया जो शहर की हवा को स्वच्छ करने मे एक छोटी सी पहल है।।इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रबंध निर्देशक श्रीवास्तव ने कहा अगर आज हमसब मिलकर शहरों को हरा-भरा बनाने की दिशा में काम नहीं किये तो आनेवाले कल को शहरों में बसी आबादी को फेफड़े की बीमारी व अन्य प्रकार के बीमारियों से जूझना पड़ेगा।

अतः आज का जगना भविष्य को सुधारनें की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

 

Related Articles

Back to top button