नए डीएम अमित कुमार की अध्यक्षता में जल-जीबन हरियाली दिबस के अबसर कार्यक्रम आयोजित

जेटी न्यूज मधुबनी

जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जल-जीवन-हरियाली दिवस के अवसर पर मधुबनी जिले में जिला स्तर/ प्रखण्ड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम जिला स्तरीय विकास भवन, मधुबनी के सभागार में आयोजित किया गया जिसमें रामप्रीत मंडल, लोकसभा सदस्य, जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों ने भी इस बैठक में भाग लिया। इस अवसर पर राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों का वेबकाॅस्टिंग किया गया है।

श्री नीतीश कुमार, माननीय मुख्यमंत्री, बिहार एवं अन्य वक्ताओं के विचारों का प्रसारण हुआ। जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम का विषय ‘जल-जीवन-हरियाली अभियान में जनभागीदारी’ पर वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। आयोजित कार्यक्रम में मिथिला की परम्परा के अनुसार सांसद तथा नव पदस्थापित जिला पदाधिकारी अमित कुमार का पाग-दोपटा से सम्मानित किया गया। इस पर उप विकास आयुक्त द्वारा सभी उपस्थित लोगों का स्वागत किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा जल-जीवन-हरियाली योजना से संबंधित मधुबनी जिले की उपलब्धियों पर संतोष व्यक्त करते हुए बताया गया कि कतिपय घटकों पर तेजी से कार्य करने की आवश्यकता है जिसे ससमय संजीदगी से किया जाय।

Related Articles

Back to top button