नशा के व्यापारियों में प्रशासन का खौफ नहीं धड़ल्ले से बिक रही है चौगाई में हीरोइन

जेटी टाइम्स

*बक्सर /चौगाईं* : जहाँ एक तरफ पूरे बिहार में दारू और नशाखोरी को बंद करने का आदेश बिहार के सुशासन सरकार के मुखिया नीतीश कुमार जी के द्वारा दिया गया है वहीं जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कभी दारु तो कभी नशा के विभिन्न सामग्री प्राप्त होते रहता है हम बात कर रहे हैं जिले के चौगाई की जहां धड़ल्ले से बिक रही है हीरोइन स्थानीय प्रखंड के चौगान गांव में धड़ल्ले से हीरोइन की बिक्री हो रही है l

जिससे नए लड़कों की लत खराब हो रही है मिली जानकारी के अनुसार मुरार थाना के गांव आजकल हीरोइन के लिए से बना हुआ है धंधे में लिप्त 18 वर्ष से 25 वर्ष के आयु बताए जा रहे हैं जो हीरोइन बिक्री करते हैं , वही 2 सप्ताह पहले गांव के एक युवक को हीरोइन तस्करी में मुरार पुलिस ने जेल भेजा उसके बावजूद भी बेचने वालों के मन में पुलिस का खौफ नहीं यह सोचने वाली बात है l

अगर प्रशासन इस पर रोक नहीं लगाएगा तो एक युवक अपने रास्ते से भटक कर ऐसे नशे की लत को पकड़ लेगा जिसका इलाज संभव तो बहुत मुश्किल है युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों के ऊपर प्रशासन अगर लगाम नहीं लगा पाता है या प्रशासन की विफलता मानी जाएगी क्योंकि जिले में आए दिन लॉकडाउन का समय चल रहा है दूसरी तरफ पूरे जिले में वाहन जांच का क्रम जारी है बावजूद इसके आखिर किस तरह से नशा बेचने वाले लोग नशा लेकर अपना व्यापार चला रहे सोचने वाली बात है

Related Articles

Back to top button