*देकुली धाम का डीएम, एसपी ने किया निरीक्षण। सब पे नजर सबकी खबर, हम से जुड़ने के लिए:- ८७०९०१७८०९, W:- ९४७०६१६२६८, ९४३१४०६२६२ पर संपर्क करें।*

 

पी मिश्रा
शिवहर बिहार।

शिवहर:- जिला पदाधिकारी अरसद अजीज, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी ने जिले के ऐतिहासिक बाबा भुवनेश्वर धाम का निरीक्षण किया। वहीँ जिला पदाधिकारी ने थानाध्यक्ष एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी को निर्देश दिया है कि देकुली धाम परिसर में साफ-सफाई का ध्यान रखें, स्वच्छ पेयजलजल की सुविधा मुहैया कराए।

जबकि पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने भीड़ वाले इलाकों मे बस्ती तैनात करने का निर्देश दिया है चोर उचक्के पर पैनी नजर रखने का भी निर्देश दिया है। वहीँ मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने तथा मरम्मत कराने का भी निर्देश दिया गया, पोखर के किनारे गंदगी हटाने मंदिर परिसर में साफ सफाई रखने तथा बिजली व्यवस्था एवं कई सुरक्षा संबंधी आदेश निर्गत किए हैं।

आने वाली श्रावणी मेला को लेकर मंदिर के पुजारियों को भी निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार में गंदगी बर्दाश्त नहीं कि जायेगी, आप लोग मंदिर को साफ सफाई के साथ-साथ आने वाले भक्त जनों के साथ अच्छा व्यवहार रखें।

Related Articles

Back to top button