6 महिना भी नहीं टिकता ताजपुर की सड़कें जिलाधिकारी जिम्मेवारी तय कर करें कारबाई- बंदना सिंह

6 महिना भी नहीं टिकता ताजपुर की सड़कें जिलाधिकारी जिम्मेवारी तय कर करें कारबाई- बंदना सिंह

जे टी न्यूज़

ताजपुर, समस्तीपुर : फल मंडी की नवनिर्मित सड़क हुई जर्जर, राहगीरों का चलना हुआ दूभर- सुरेंद्र। अधिकांश जनप्रतिनिधि ताजपुर के विकास के बजाय अपने घर भरने में लगे रहते। नेशनल हाईवे से ताजपुर बाजार को जोड़ने वाली अति व्यस्ततम सड़क फलमंडी के आसपास बनने के 6 महिने में ही सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है. गड्ढ़े में पानी भरे रहने से इसे पार करना राहगीरों के लिए असंभव- सा हो रहा है. कई लोगों अब तक अपना हाथ- पैर गवां चुके हैं. स्कूल- कालेज- कोचिंग जाती लड़कियों के शरीर पर उड़कर पानी पड़ने से झगड़ा- झंझट भी होता रहता है।

इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए महिला अधिकार कार्यकर्ता सह ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह ने निर्माण के करीब 6 महीने में सड़क के बिखर जाने की जांच कर संबंधित इंजिनियर, ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज करने, अविलंब सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है अन्यथा चक्काजाम आंदोलन चलाने की चेतावनी दी है। भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि यहाँ के जनप्रतिनिधि को विकास कार्य में गुणवत्ता से मतलब नहीं है. उन्हें विकास कार्य में पैसे वसूलकर अपना घर भरने की चिंता रहती है. ऐसे जनप्रतिनिधियों को सबक सीखाने की जनता से अपील माले नेता।

Related Articles

Back to top button