बक्सवाहा जंगल के कटाई की योजना पर्यावरण संरक्षण के खिलाफ एक अमानवीय कदम — बबलू

जे.टी.न्यूज़ , समस्तीपुर

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर जिले के बक्सवाहा जंगल की कटाई रोकने के लिए राष्ट्रीय स्तर के समाजसेवी प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के संस्थापक सचिव संजय कुमार बबलू ने खुले आसमान के नीचे अपने द्वारा लगाए गए पौधे के बीच लगभग 06 घंटे का धरना दिया l बबलु ने बताया एक तरफ पर्यावरण संकट से जहां पूरा देश जूझ रहा है वहीं दूसरी तरफ ऑक्सीजन की किल्लत के कारण मौत का तांडव मचा हुआ है l ऐसी परिस्थिति में जंगलों की कटाई कहीं से भी उचित नहीं है l हीरे पाने की लोभ में बक्सवाहा जंगल के कटाई की जो योजना बनी है वह योजना जन विरोधी हैं और पर्यावरण संरक्षण के खिलाफ एक अमानवीय कदम हैं l

Related Articles

Back to top button