पूर्व मुख्यमंत्री की 85वी जयंती मनाई गई

पूर्व मुख्यमंत्री की 85वी जयंती मनाई गई

जे टी न्यूज़

पटना : स्थित विद्यापति भवन में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय डॉ.जगन्नाथ मिश्र की 85 वी जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। समारोह में मुख्य वक्ता स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे एवम् पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी तथा पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा , डॉ मिश्र के जेष्ठ पुत्र संजीव मिश्र व पूर्व मुख्यमंत्री के कनिष्ठ पुत्र एवम् बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तथा झंझारपुर विधानसभा के विधायक नीतीश मिश्र ने कहा कि डॉ.मिश्र अपने कार्यकाल में शिक्षा सहित सभी विभाग में क्रांति लेकर बिहार को देश भर में अलग पहचान बनाई थी। तथा बासुदेव रामकिशोर चौधरी महाविद्यालय के संस्थापक व सुप्रीम कोर्ट के पैनल अधिवक्ता डॉ.राम किशोर चौधरी ने कहा कि जब उन्होंने बिहार में मुख्यमंत्री बने थे उस समय में झारखंड भी बिहार की हिस्सा हुआ करता था।

और समस्तीपुर जिला व हमारे क्षेत्र गौरव से प्रफुल्लित था मौके पर डॉ जगन्नाथ मिश्र के ससुराल व बी आर के सी कॉलेज के सचिव विभा चौधरी प्राचार्य डॉ.जयशंकर ठाकुर निदेशक व पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अमित कुमार चौधरी, अधिवक्ता शिम्पी चौधरी, राजीव रंजन, प्रो.अमरेंद्र कुमार, भोला प्रसाद सिंह, डॉ.रणधीर मिश्रा,प्रो.अप्सरा मिश्रा,रामेश्वर चौधरी,बिनोद चौधरी,प्रो.सुमंत सिंह, नारायण लाल कर्ण आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button