नियम विरुद्ध कचरा मैन की बहाली पर रोक की मांग 

नियम विरुद्ध कचरा मैन की बहाली पर रोक की मांग 

जे टी न्यूज, मधुबनी:

लदनियां प्रखंड की बेलाही पंचायत में पंचायत स्तर पर कचरा मैन की बहाली में मुखिया द्वारा अनियमितता बरतने की शिकायत करते हुए बेलाही गांव के लगभग दो दर्जन लोगों ने बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर को एक आवेदन दिया है। आवेदन के अनुसार इस पद पर किसी गरीब व्यक्ति की बहाली का प्रावधान है, जबकि मुखिया ने प्रक्रिया पूरी किए बगैर ही गोपाल मंडल नामक सम्पन्न व्यक्ति की बहाली कर ली गई है। आवेदकों ने उक्त अनियमित बहाली की जांच कराकर उचित व्यक्ति की बहाली किराये जानी की मांग की है।

आवेदन पर भगवान लाल मंडल,श्रीप्रसाद मंडल, फूल कुमार मंडल, प्रदीप कुमार मंडल, उमेश कुमार मंडल, सोनेलाल सिंह, मनीष कुमार यादव, मंगनीलाल मंडल, अमीत कुमार मंडल, युक्ति मंडल, कुंवर मंडल समेत अन्य के नाम हैं।

Related Articles

Back to top button