रेड रिबन क्लब प्रतियोगिता के लिए केवीएससी कॉलेज के तीन छात्रों को भेजा गया पटना

रेड रिबन क्लब प्रतियोगिता के लिए केवीएससी कॉलेज के तीन छात्रों को भेजा गया पटना
योजना का उद्देश्य एड्स और मादक पदार्थों के सेवन और नशे की रोकथाम के लिए जागरूकता फैलाना है

जेटी न्यूज़


मधुबनी,बेनीपट्टी : मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के कालिदास विद्यापति साइंस महाविद्यालय उच्चैठ के तीन छात्रों को रेड रिबन क्लब प्रतियोगिता के लिए राज्य स्तर पर पटना भेजा जा रहा है। कॉलेज के हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक सह एनएसएस के पदाधिकारी डॉ. दीपक कुमार दास ने बताया कि पूर्व में जिला स्तरीय पांच किलोमीटर मैराथन, नुक्कड़ नाटक और रिल्स प्रतियोगिता आरके कॉलेज के परिसर में आयोजित हुई थी। केवीएससी कॉलेज से आठ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था, जिसमें तीन बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। मैराथन में छात्र वर्ग में प्रथम स्थान पर विकास दास और दूसरे स्थान पर माधव राय, वही छात्रा वर्ग से रूबी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था। अब उन्हें राज्य स्तर पर भेजा गया है। वहां सफल होने के बाद राष्ट्रीय स्तर पर भेजा जाएगा। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. आलोक कुमार पाठक और छात्र संघ अध्यक्ष सुधीर कुमार यादव ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए सफल होने की कामना की है। एनएसएस पदाधिकारी डॉ. दीपक कुमार दास ने कहा की इसका मुख्य उद्देश्य एड्स से बचाव काे लेकर जागरूक करना है।

छात्राओं द्वारा रेड रिबन बनाकर जागरुकता लाने का प्रयास किया गया। रेड रिबन एचआईवी/एड्स के साथ रहने वाले लोगों की एकजुटता के लिए और मादक पदार्थों के सेवन और नशे की रोकथाम के लिए जागरूकता और रोकथाम के प्रतीक के रूप में उपयोग किया जाता है। जानकारी के लिए आपको बता दे की युवाओं को एचआईवी अन्य स्वास्थ्य विषय पर जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन नई दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्र स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा पूरे राज्य में रेड रिबन क्लब क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे रेड रिबन क्लब तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्रा रेड रिबन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेते है।

Related Articles

Back to top button