हत्त्याकांड के आरोपी को मृतक के परिजनों द्वारा पेड़ से बांधकर की गई जमकर पिटाई

हत्याकांड के आरोपी को मृतक के परिजनों द्वारा पेड़ से बांधकर की गई जमकर पिटाई
जे टी न्यू


समस्तीपुर : जिले के मोहनपुर ओपी क्षेत्र के दशहरा बालूपुर गांव में शनिवार को हत्याकांड के एक आरोपी को मृतक के परिजनों द्वारा पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई का मामला प्रकाश में आया है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जाता है की मोहनपुर ओपी क्षेत्र के दशहरा बालूपर गांव में विगत 14 मार्च को 25 वर्षीय अमित कुमार की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी।इस हत्याकांड में मृतक अमित कुमार के परिजनों द्वारा बिट्टू कुमार को भी नामजद अभियुक्त बनाया गया था। पुलिस के ढूंढने से पहले मृतक के परिजनों द्वारा आरोपी बिट्टू कुमार को बेगूसराय जिले के फतिहा गांव से पकड़ कर बालूपर गांव लाया और उसके बाद एक पेड़ में बांधकर उसकी जमकर पिटाई कर दी।सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने अधमरे हालत में आरोपी युवक को लोगों के कब्जे से मुक्त कराकर हिरासत में ले लिया है। इस मामले में पुलिस ने विगत महीने एक अन्य नामजद आरोपी मुरारी दास को मुंबई के एमके रोड स्थित इनकम टैक्स ऑफिस के पास से छापेमारी कर गिरफ्तार किया था। वहीं मुख्य आरोपी विमल कुमार अब भी फरार चल रहा है।इस मामले में मुंबई से मुरारी की गिरफ्तारी के बाद एसपी विनय तिवारी द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया गया था कि मृतक अमित कुमार की बहन का गांव के ही विमल कुमार के साथ अवैध संबंध था। अमित इसका विरोध कर रहा था। उसने विमल को जान मारने की धमकी भी दी थी।

इससे विमल काफी डर गया था। उसके अपने दोस्त मुरारी व बिट्टू को पूरी बात बताई। इसके बाद विमल, मुरारी, बिट्टू व एक अन्य दोस्त मिलकर अमित की हत्या का षडयंत्र रच डाला।इसके बाद पूर्व में रची गई साजिश के तहत, 14 मार्च की शाम मुरारी दास अमित के घर आया और किसी बहाने से उसे बुलाकर गांव से दूर सुनसान जगह पर ले गया। वहां पहले से विमल, बिट्टू और उसका एक अन्य दोस्त मौजूद था। सभी ने साथ मिलकर फाइटर और चाकू से हमला कर अमित की हत्या कर दी। इसके बाद चारों ने हत्या का साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को ले जाकर डीह दशहरा बालूपर स्थित गेहूं के खेत में फेंक दिया था।

Related Articles

Back to top button