युवक की गला रेत कर हत्या से क्षेत्र में आक्रोश, परिजनों के साथ ग्रामीणों ने किया रोड जाम किया
युवक की गला रेत कर हत्या से क्षेत्र में आक्रोश, परिजनों के साथ ग्रामीणों ने किया रोड जाम किया
समस्तीपुर::- समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के रामापुर महेशपुर पंचायत के महेशपुर बलुआही पोखर से पश्चिम निर्माणाधीन फोरलेन के बगल में सड़क किनारे गेहूं के खेत मे शुक्रवार के सुबह एक युवक का गला रेत कर हत्या किया हुआ शव मिलने से क्षेत्र में दहशत फैल गया । स्थानीय लोगो की सूचना पर ताजपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया.
मृतक युवक की पहचान थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी स्व.राजू सहनी के 19 वर्षीय पुत्र अजय सहनी के रूप में किया गया । घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव के साथ टायर जला कर एन एच 28 मुसरीघरारी-मुजफ्फरपुर पथ को गांधी चौक के पास एक घंटा तक जाम कर दिया । वहीं ग्रामीणों ने ताजपुर थानाध्यक्ष के विरोध में जमकर नारेवाजी की ।
क्षेत्र में आए दिन हो रहे लूट एवं हत्या को रोकने में पुलिस विफल हो रही है। हालांकि थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने स्थानीय मुखिया विपिन सहनी के सहयोग से हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी के आश्वाशन पर जाम समाप्त कराया । हत्या के कारण के बारे में पूछे जाने पर पुलिस कुछ भी बताने से इंकार किया ।
उधर परिजनो ने बताया कि अजय सहनी चंदौली हाट पर जेनेरल स्टोर का दुकान चलता था । गुरुवार को अपने बड़े भाई के साथ मोटरसाइकिल से ताजपुर हीरो एजेंसी पर गया था । बड़े भाई को एजेंसी पर छोड़कर अजय बैंक पर चला गया ।
बड़ा भाई अजय को बैंक पर नहीं पाकर घर लौट रहा था । इसी क्रम में अजय को ऑटो से लौटते देख घर चला गया । अजय बीते शाम तक चंदौली हाट के पास देखा गया था । लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटने के कारण घरवालो ने खोजबीन प्रारम्भ किया ।लेकिन अजय का कही पता नहीं चल सका । शुक्रवार के सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हुए अजय का शव देखकर मर्माहत हो गया । घटना स्थल पर शव का पहचान किया । अजय का शव मिलते ही पूरे गांव में मातमी सन्नटा छा गया । घटना स्थल पर मौजूद लोगो ने बताया कि अजय का किसी से कोई प्रकार का विवाद नहीं था और ना ही अजय किसी प्रकार का नशीली पदार्थ सेवन करता था । हालंकि स्थानीय लोगो में हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की चर्चा भी बताई जा रही है। स्थानीय लोगो के डिमांड पर पुलिस स्वान दस्ता एवं फोरेंसिक जांच टीम के साथ घटना स्थल पर पहुचकर मामले की जांच में जुटी ।