युवा जदयू ने पदयात्रा कर “विशेष राज्य संकल्प यात्रा” का निकाला जुलूस  

युवा जदयू ने पदयात्रा कर “विशेष राज्य संकल्प यात्रा” का निकाला जुलूस  

जे टी न्यूज़, मधुबनी(राजू प्रसाद): युवा जनता दल यू के द्वारा केंद्र सरकार के विरुद्ध “विशेष राज्य संकल्प यात्रा” युवा प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल के नेतृत्व में मधुबनी अतिथि गृह से चलकर समाहरणालय स्थित देश रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर के प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण करते हुए थाना चौक,मधुबनी रेलवे स्टेशन, 13 नंबर गुमती होते हुए रांटी स्थित पार्टी के जिला कार्यालय के कर्पूरी सभागार में संपन्न हुआ।तत्पश्चात कर्पूरी सभागार में वक्ताओं द्वारा “विशेष राज्य संकल्प” पर प्रकाश डाला गया।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल ने कहा कि युवा जदयू का पद यात्रा दूसरे चरण के तीसरे दिन आज मधुबनी जिला में काफी सफल रहा।उन्होंने कहा कि आज हमारे नेता विकास पुरुष नीतीश कुमार ने रात दिन मेहनत करके विहार को ऊंचाइयों पर पहुंचाया तथा युवाओं के भविष्य को संवारने का काम किया साथ ही आम आवाम को निर्भिकता के साथ आगे बढ़ने का अवसर दिया।अगर आज हमलोगों को विशेष राज्य का दर्जा मिल जाता है तो बिहार के कोई भी कोना विकास से वंचित नहीं रहेगा।आज जो जातीय गणना कराया गया है इससे सभी वर्गो के वंचित समाज का कल्याण होगा साथ ही उन्होंने सभी साथियों से अनुरोध किया कि आगामी 24 जनवरी को पटना के कर्पूरी सभागार में होने वाली विशाल रैली में आकर रैली को सफल बनाएंगे।

मौके पर युवा जदयू जिला अध्यक्ष हीरा माझी ने कहा कि मैं संपूर्ण जिला में पंचायत वार युवाओं का एक सशक्त संगठन तैयार करूंगा एवं आने वाले दिनों में मैं मधुबनी जिला में युवा जदयू का एक विशाल सम्मेलन करूंगा जिसमें विकास पुरुष मुख्यमंत्री नितीश कुमार को भी आमंत्रित करूंगा।

मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष अब्दुल कयूम, गुलाब साह, डॉक्टर संजीव कुमार झा,फूलदेव यादव, भरत चौधरी, प्रभात रंजन, दिगंबर मिश्रा, जयवंश कुमार राम, जय प्रकाश राणा, शमशेर आलम, विपिन गांधी, अरविंद पासवान, अहमद हुसैन मंटू पासवान विक्रमशिला देवी सोनी कुमारी रानी झा आदि सैकड़ों जिला के साथी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button