हसनपुर बागर में चलाया गया जनसम्पर्क अभियान

जेटी न्यूज़:-
नावकोठी(बेगुसराय):-
नावकोठी प्रखंड क्षेत्र के हसनपुर बागर पंचायत के स्थानीय अल्पसंख्यक मुहल्ले में बखरी विधायक उपेंद्र पासवान ने पुस्तकालय के स्थल देखे एवं जनसंपर्क अभियान को चलाया, और लोगों की शिकायतें भी सुनी और उन्होंने बताया कि यहां के कुछ लोग किसी के बहकावे में आकर मेरे खिलाफ गलत बयान बाजी कर रहे हैं जबकि अब लोगों को पता होगा कि जब भी यहां के लोग हमें बुलाए हैं चाहे वह रमजान का इफ्तार का समय हो या एनआरसी में धरना में सहयोग में शामिल होने का बात हो ,या अन्य कोई मुद्दा हमने हमेशा से हसनपुर बागर और पूरे विधानसभा के लोगों के साथ रहा हू । वही मौजूद युवा राजद नेता मोहम्मद इकबाल ने कहा कि कुछ लोग पैराशूट से उतर कर डायरेक्ट विधायक बनना चाहते हैं और उन्हीं के चेले चपाती माननीय विधायक को बदनाम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं ।

लोगों के साजिश को नाकाम किया जाएगा । सबको पता है कि वह लोग भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं । मौके पर प्रखंड अध्यक्ष जनार्दन यादव, कुद्दुस मियां पंचायत अध्यक्ष मो अजीमुद्दीन, अब्दुल जोहा मो आफताब, मो चांद सीपीआई के मो नसीम आदि शामिल थे

Related Articles

Back to top button