विद्युत विभाग की लापरवाही से लाखों रूपए का विधुत उपकरण जलकर हुआ नष्ट। रमेश शंकर झा/राकेश कुमार यादव की रिपोर्ट बेगूसराय बिहार।

🔊 Listen This News     रमेश शंकर झा/राकेश कुमार यादव की रिपोर्ट बेगूसराय बिहार। बेगूसराय/बछवाड़ा:- जिले के बछवाड़ा के रानी गांव के विधुत उपभोक्ता उस समय आक्रोशित हो गये जब घरेलु सप्लाई के 440 वोल्ट के तार में 11000 वोल्ट का प्रवाह होने लगा, और पल भर में हीं सैकड़ों घरों के हजारों विधुत […]

Loading

 

 

रमेश शंकर झा/राकेश कुमार यादव की रिपोर्ट
बेगूसराय बिहार।

बेगूसराय/बछवाड़ा:- जिले के बछवाड़ा के रानी गांव के विधुत उपभोक्ता उस समय आक्रोशित हो गये जब घरेलु सप्लाई के 440 वोल्ट के तार में 11000 वोल्ट का प्रवाह होने लगा, और पल भर में हीं सैकड़ों घरों के हजारों विधुत उपकरण जलकर बेकार हो गया। जिसमे बछवाडा़ प्रखंड क्षेत्र के रानी-3 पंचायत में विद्युत विभाग की लापरवाही से शुक्रवार को दर्जनों घरों में लाखों रूपये मूल्य के विद्युत उपकरण जल कर खाक हो गया। वहीँ रानी तीन पंचायत के वार्ड संख्या निवासी राजेश कुमार उर्फ़ दारा सिंह, भूतपूर्व मुखिया अशोक राय, रामकृपाल राय, अम्बुज राय आदि लोगों ने बताया कि विद्युतकर्मी लापरवाही से काम करते हुए 440 वोल्ट का तार ग्यारह हजार वोल्ट के तार में जोड़ दिया जिससे ट्रांसफार्मर से जुड़े सभी घरों में ग्यारह हजार वोल्ट विद्युत प्रवाहित हो गया। इस वजह से चल रहे पंखा, टीवी, फ्रिज, कूलर सहित अन्य विद्युत उपकरण जल गया। मामले में विद्युत एसडीओ उमंग अग्रवाल ने बताया कि मामले की सुचना मिली है, जाँच किया जा रहा है। इधर आक्रोशित उपभोक्ताओं नें नष्ट हुए विधुत उपकरणों के भरपाई के लिए नाॅर्थ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कं० लि० के खिलाफ न्यायालय का दरबाजा खटखटाने की बात कह रही है।

Loading