पूजा अर्चना के साथ नारियल फोड़ जिलाधिकारी मोतिहारी ने किया ईख पेराई का उद्घाटन

पूजा अर्चना के साथ नारियल फोड़ जिलाधिकारी मोतिहारी ने किया ईख पेराई का उद्घाटन
जे टी न्यूज़,मोतिहारी

एचपीसीएल बायोफ्युल्स लिमिटेड इकाई सुगौली जिला पूर्वी चंपारण का पेराई सत्र 2021-22 का शुभारंभ आज २८ अक्टूबर गुरुवार को विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुरु हुआ। जिलाधिकारी मोतिहारी शीर्षत कपिल अशोक द्वारा नारियल फोड़कर एवं गन्ना चढ़ाकर चीनी मिल का उद्घाटन किया गया। कम्पनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रणय कुमार, मुख्य वित अधिकारी जॉय रॉय चौधरी,महाप्रबंधक विजय कुमार दिक्षित,उप महा प्रबंधक गन्ना डा जय प्रकाश त्रिपाठी,गन्ना प्रबंधक संजीव कुमार,हरीशचंद श्रीवास्तव,अभय नाथ पान्डेय सहित कम्पनी के समस्त अधिकारी गण,कर्मचारी गण उपस्थित रहे।किसानों में मुख्य रूप से धर्मेंद्र कुमार नायक विजय नायक हरि शंकर शराफ राजमन गोस्वामी,इजहार हुसैन प्रभात रंजन सहित सैकड़ो किसान उपस्थित थे।

जिलाधिकारी मोतिहारी ने कहा कि कोरोना काल के पश्चात चीनी मिल के चालू हो जाने से क्षेत्रीय गन्ना उत्पादकों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगी।इस वर्ष बाढ़ की विभिषिका झेल चुके किसानों के मायुस चेहरे पर मुसकान लाने के लिए मिल को अक्टूबर माह में ही चालू करने का एक शानदार प्रयास मिल प्रबंधन द्वारा किया गया है ।इस वर्ष गन्ने का पेराई लक्ष्य 31लाख कुन्तल अनुमानित है ।गन्ने की खेती में इस वर्ष 25हजार एकड़ मूरहन और खूँटी प्रबंधन का लक्ष्य 10हजार एकड़ कुल 35हजार एकड़ क्षेत्रफल का अनुमानिल लक्ष्य बनाकर कार्य किया जा रहा है।किसानों को गन्ना बीज संवर्धन हेतू लगातार प्रशिक्षित कर पॉली बैग,एस टी पी एवं एक आँख के टुकड़े की बुवाई कराई जा रही है ।अबतक लगभग 15लाख पॉली बैग पौधे किसानों के खेत पर तैयार कर ट्रांस प्लांट कराए जा चुके हैं।पेराई सत्र के लिए सभी पथ क्रय केन्द्रों को तैयार कर लिया गया है ।

Related Articles

Back to top button