रेड रिबन क्लब व सेहत केंद्र,जी एम आर डी कॉलेज मोहनपुर के तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस का आयोजन

रेड रिबन क्लब व सेहत केंद्र,जी एम आर डी कॉलेज मोहनपुर के तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस का आयोजन

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: स्थानीय जी एम आर डी कॉलेज, मोहनपुर (समस्तीपुर) सेहत केंद्र व आर.आर.सी.के तत्वावधान में गोल्डेन जुबली सभागार में गोल्डेन जुबली सभागार में एच.आई.वी.एड्स जागरूकता व रोकथाम प्र एक संगोष्ठी आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. दिनेश प्रसाद व संचालन नोडल पदाधिकारी – आर.आर.सी. डॉ.लक्ष्मण यादव ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती मनीला राज ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा – एड्स एक खतरनाक बीमारी है, जिसके बचाव ही इलाज है। इस बीमारी में शरीर का इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है और बीमारियों से बचाव नहीं कर पाता है।इसके लिए उन्होंने जागरूक करने पर बल दिया।

 


डॉ राजकुमार सिंह ने इससे जुड़े हुए महत्वपूर्ण तथ्यों को रखते हुए सूचनाओं व जानकारियों को दिया एवं वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित किए।
डॉ रविन्द्र कुमार सिंह ने विश्व एड्स दिवस की थीम लेट कम्युनिटिज लीड पर व्याख्यान देते हुए एड्स की रोकथाम में समाज की अहम भूमिका के बारे में युवाओं को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। युवाओं को डॉ संतोष कुमार, डॉ सूर्य प्रताप, डॉ रश्मि व डॉ उदय कुमार ने भी एड्स से बचाव व जागरूकता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर वाद विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता व मानव श्रृंखला आयोजित हुआ। पोस्टर प्रतियोगिता में चंदा,प्रीति,सलोनी,निशा,नीतू,प्रीतम,गुलशाना परवीन,नीरज,राहुल,गायत्री,रानी, सुमन इत्यादि ने भाग लिया और अपना अपना पोस्टर प्रस्तुत किए। वाद विवाद प्रतियोगिता में अमित,राहुल,अंजलि,प्रीतम,मुस्कान इत्यादि ने भाग लिया। मौके पर डॉ सुनील कुमार पंडित, डॉ चंदन कुमार सिन्हा, डॉ जितेंद्र पांडेय, मंजू देवी, चंदन,विश्वजीत,बृजेश,संजय,राघवेन्द्र कुमार इत्यादि ने भाग लिया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ लक्ष्मण यादव ने किया।

Related Articles

Back to top button