हाथरस बलात्कार के विरोध में Abvp महिला संगठन,DYFI ने दलित शोषण ने न्याय यात्रा स्टेशन से अम्बेडकर प्रतिमा अनुमंडल स्थल तक।

 

अमरदीप नारायण प्रसाद/जेटी न्यूज

 

समसतीपुर::- हाथरस बलात्कार व हत्या की घटना के विरोध में आज गांधी जी की मूर्ति स्टेशन चौक से बाबा भीमराव अंबेडकर मूर्ति तक अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति, एसएफआई,DYFI एवं दलित शोषण मुक्ति मंच की ओर से न्याय मार्च का आयोजन किया गया। हाथरस के कलेक्टर ,

एसपी के बर्खास्तगी,पीड़िता परिवार को पूर्ण सुरक्षा ,आरोपी को विशेष न्यायलय गठन कर 3महीना में सजा देने की मांग की गई। नारा लगाते हुए प्रतिरोध मार्च अम्बेडकर मूर्ति पहुंचा।जहां न्याय मार्च को महिला समिति कीराज्य नेत्री नीलम देवी, मृदुला कुमारी,DYFI के जिला अध्यक्ष भोला राय, एसएफएआई के जिला अध्यक्ष अवनीश,सीटू के कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर ने संबोधित किया।कार्यक्रम में मनोज कु गुप्ता,अनुपम कुमार,रामप्रकाश यादव,मीणा देवी,पवन पासवान भी मौजुद थे।

मनोज कु गुप्ता सचिव सीटू।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button