रालोसपा ने बेलबनवा मोतिहारी में किया जनसंपर्क और समीक्षा बैठक

रालोसपा ने बेलबनवा मोतिहारी में किया जनसंपर्क और समीक्षा बैठकजेटी न्युज
मोतिहारीlपु०च०
रालोसपा चिकित्सा प्रकोष्ठ क़े प्रदेश अध्यक्ष ने बुधवार क़ो मोतिहारी विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद क्षेत्र बेलबनवा वार्ड नम्बर 22 में भ्रमण किया। भ्रमण के पश्चात एक बैठक कर लोगों की बात सुनी और पार्टी की समीक्षा की ।लोगों ने जनसमस्या को सामने रखा। लोगों ने बताया कि सरकार के विफलता के कारण मुहल्ला का स्थिति नारकीय है,नाला जाम रहता है,जिसके कारण जल जमाव हो जाता हैl

जल जमाव के कारण बहुत सारे बीमारियों का प्रकोप झेलना पड़ता है जैसे मलेरिया, डेंगू, टायफॉइड, चिकनगुनिया आदि।लोगों ने कहा कि शहर में आवारा पशुओं का भी तांडव होता है, नगर पालिका, प्रशासन, मंत्री, विधायक, सांसद को कोई मतलब नही हैl

आवारा पशु ना जाने कितने लोगों का हाथ पैर तोड़ चुके है कुछ लोगों के रीढ़ का हड्डी तक तोड़ चुके है कुछ लोग जान तक गंवा बौठे है।लोगों ने बताया कि डीलर राशन में घटा कर तौल करता हैl कोई देखने वाला नही है । वही सभी लोगों के जनसमस्या को ध्यान पूर्वक सुनी । वही डॉ दीपक कुमार ने बताया कि लोग डबल इंजन की सरकार से त्रस्त हो चुके है, ये डपोरशंखीओ की सरकार है जो सिर्फ हवाबाजी करती हैl धरातल पर कोई कार्य नही होता हैl भ्रस्टाचार चरम पर हैl बिना घुस का इंद्रा आवास पास नही होता है, यहाँ तक कि शौचालय निर्माण योजना में भी घुस लिया जा रहा है, कंही कंही से सूचना मिल रही है कि बाढ़ राहत के छः हजार रुपया में भी एक हजार घुस लिया जा रहा है और सरकार कान में तेल डाल कर सोई है।

लॉक डाउन से छोटे छोटे व्यापारीओ, प्राइवेट शिक्षक, कपड़ा दुकानदार, किताब दुकानदार, होटल संचालक, स्कूल संचालक, कोर्ट कचहरी में काम करने वाले कर्मचारी, नाइ, किसान, मजदूर आर्थिक रूप से टूट गए है और इनलोगों का सरकार सुध लेने के लिये तैयार नही है।डॉ कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुय कहा है कि सभी लोग जग जाइये इस निकम्मी सरकार को बदलनी है।सभी कार्यकर्ताओं को प्रत्येक बूथ पर कम से कम दस सदस्य बनाने का निर्देश दिया और डोर टू डोर मिलने के लिये कहा ।

कोरोना से बचाओ हेतु सुझाव भी दिया ।इस दौरान चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव अंगेस कुमार, रालोसपा बेलबनवा वार्ड अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव, मोतिहारी नगर अध्यक्ष वेदप्रकाश गुप्ता, मोतिहारी प्रखण्ड अध्यक्ष जे पी सिंह, सोनल कुमार, शुवेस कुमार, सतेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, राकेश कुमार, अजय कुमार उपाध्याय, विजय कुमार श्रीवास्तव, दीपक तिवारी, रितेश कुमार, भागमती देवी, राजीव रंजन, विश्वनाथ प्रसाद, अभिषेक कुमार, प्रदीप कुमार, मुन्ना यादव, सत्यम कुमार, आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button