अयाची नगर युवा संगठन ने दिवाली के अवसर 250 बच्चों के बीच हॉर्लिक्स वितरण कर खुशियाँ मनाया

अयाची नगर युवा संगठन ने दिवाली के अवसर 250 बच्चों के बीच हॉर्लिक्स वितरण कर खुशियाँ मनाया

जेटी न्यूज मधुबनी।

पंडौल प्रखंड में कार्यरत अयाची नगर युवा संगठन अपने कार्यों से चर्चा में है l टीम के द्वारा समाज हित में कई तरह के सराहनीय कार्य किये जा रहे हैं। इस बीच दीपावली के अवसर पर संगठन द्वारा सदस्य धीरज लाभ के नेतृत्व में सैकड़ों बच्चों के बीच हॉर्लिक्स बांटकर खुशियाँ बांटने के साथ बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया ।

यह वितरण हाटी, ईसहपुर, बड़वाह के सरकारी विद्यालय के साथ गाँव के बच्चों के बीच वितरण किया गया। मौके पर संगठन के संस्थापक सह संचालक विक्की मंडल ने बताया कि जनमन पीपुल्स फाउंडेशन ने हमारी संस्था अयाची नगर युवा संगठन को यह सामग्री प्रदान किया है जिसके माध्यम से हमलोग दीपावली के अवसर पर प्रति बच्चों को 200 ग्राम हॉर्लिक्स यूनिक उपहार के तौर पर प्रदान कर रहे है। अभी तक हमने 250 बच्चों के बीच सामग्री का वितरण किया है। आगे और बच्चों के बीच हमलोग का वितरण जारी है । वहीं संगठन के कौशल मैथिल बताते हैं बच्चे दोनों हाथों में हॉर्लिक्स के पैकेट पाकर काफी खुश हो जाते है।

Related Articles

Back to top button